Mamata Banerjee: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ED ने समन भेजा है. जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने इस दौरान एपल का हैकिंग को लेकर भेज गए अलर्ट और मनरेगा बकाया राशि का भी जिक्र किया.
TMC चीफ ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा गया है. सबको नोटिस भेजा गया हैं. पांच छह सांसद कह रहे हैं, कि उनके मोबाईल फोन को हैक किया गया है. ऐसे में बाहर के लोग हमारे देश के बारे में क्या सोचेंगे. अपने देश को हम कभी भी छोटा नहीं दिखा सकते.”
2024 चुनाव से पहले विपक्षी नेता होंगे गिरफ्तार
ममता बनर्जी ने आगे कहा, कि BJP की योजना 2024 के चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को झूठ में गिरफ्तार करने की है. विपक्ष का उद्देश्य संविधान को बचाना है. इस बीच ममता बनर्जी ने कहा, कि अगर 16 नवंबर तक केंद्र सरकार मनरेगा का बकाया भुगतान नहीं करती है. तो हम अगला कदम उठाने को तैयार है.
VIDEO | "Delhi CM Arvind Kejriwal has also been summoned (by the ED) while several other leaders were also served the notice. Phones of MPs are getting hacked. What will people outside the country think of us looking at the state of affairs here? We can never let our country… pic.twitter.com/BfjhizzdkB
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2023
ये भी पढ़ें- Sara VS Sara के फेर में फंसे Shubman Gill, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे सलामी बल्लेबाज!
कई नेताओं के फोन हैक कर रही सरकार
दरअसल, ED ने समन जारी करके अरविंद केजरीवाल को पूछताछ को लिए गुरुवार 2 नवबंर को तलब किया है. वहीं मंगलवार 31 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, AAP नेता राघव चड्ढा सहित कई नेताओं ने एपल की तरफ से अलर्ट मैसेज मिला. जिसमें कहा गया, कि केंद्र सरकार उनकी जासूसी करा रही है. इसको लेकर केंद्रीय तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, कि विपक्षी नेताओं के सारे आरोप निऱाधार है. हम पूरे मामले की जांच करवाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर करोड़ों Airtel यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, Jio के मुकाबले घटी प्रॉफिट रेट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.