Mamata Banerjee ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर रुख किया साफ, जानिए कमेटी को क्या कहा?
One Nation-One Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 जनवरी, 2024 को एक देश, एक चुनाव यानी वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर अपना रुख साफ कर दिया। उन्होंने एक पत्र लिखकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति से कहा कि यह योजना भारत के संवैधानिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ है।
रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति से की अपील
ममता बनर्जी ने रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति से अपील की और कहा कि एक देश, एक चुनाव योजना भारत के संघीय ढांचे को कमजोर करेगी। इससे राज्यों की स्वायत्तता पर खतरा पैदा होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना लोकतंत्र के लिए भी हानिकारक होगी। बनर्जी ने कहा कि भारत एक विविधतापूर्ण देश है। यहां अलग-अलग राज्यों की अपनी अलग- अलग संस्कृति, परंपरा और भाषा है। एक देश, एक चुनाव योजना से इन राज्यों की विविधता को नुकसान पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें- बिहार के CM Nitish को मिला रामलला का आमंत्रण, PM Modi सहित कई नेता होंगे शामिल
वन नेशन वन इलेक्शन के कट्टर विरोधी हैं ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन को लागू करने से पहले, सरकार को सभी हितधारकों से चर्चा करनी चाहिए। बनर्जी के पत्र में दिए गए तर्कों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि वह वन नेशन, वन इलेक्शन के कट्टर विरोधी हैं। उनका मानना है कि यह एक संवैधानिक खतरा है और इससे देश में लोकतंत्र को नुकसान पहुंचेगा। ममता बनर्जी के अलावा, कई अन्य विपक्षी दलों ने भी एक देश, एक चुनाव योजना का विरोध किया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि यह योजना लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यह योजना भारत के संघीय ढांचे को कमजोर करेगी।
ये भी पढ़ें- Election Commission के नेशनल आइकन के पद से Pankaj Tripathi ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.