TMC Protest In Delhi: केंद्र सरकार और बंगाल सरकार के बीच विवाद अभी भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि 2 और 3 अक्टूबर को तृणमूल कांग्रेस के नेता दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे. जिसके लिए बंगाल से सभी लोग ट्रेन से दिल्ली धरना में शामिल होने आ रहे हैं. दरअसल टीएमसी मनरेगा फंड रोकने और अन्य मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
वहीं इस प्रदर्शन में लगभग 4,000 मनरेगा मजदूरों के भी शामिल होने का अनुमान है. वहीं प्रदेश पार्टी महासचिव कुणाल घोष ने दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन के बारे में जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि टीएमसी नेता 2 से 3 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ हम बकाया और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन हम 3 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर करेंगे.
The fight against the deprivation of WB and its rightful dues shall persist regardless of the obstacles. No force on Earth can hinder my dedication to fight for the people of WB and their fundamental rights. I'll b in Delhi joining the protest on Oct 2nd & 3rd.
STOP ME IF U CAN!
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) September 29, 2023
प्रदेश के लोगों के अधिकारों के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा- अभिषेक बनर्जी
बता दें कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा जिन कर्मचारियों ने 100 दिनों तक बिना वेतन के काम किया, वे भी विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे. वहीं अभिषेक बनर्जी ने कहा कि सभी बाधाओं के बावजूद पश्चिम बंगाल और उसके हक से वंचित होने के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी. पश्चिम बंगाल के लोगों और उनके मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने के मेरे समर्पण में विश्व की कोई भी ताकत बाधा नहीं बन सकती है. उन्होंने आगे कहा कि 2 और 3 अक्टूबर को मैं विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाऊंगा. ‘रोक सको तो, मुझे रोक लो.’
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में विपक्ष पर गरजे PM Modi, कहा- नए हथकंडे अपना रहा विपक्ष, झांसे में न आएं
टीएमसी नेता देंगे राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, टीएमसी सांसद, विधायक और जिला स्तर के सभी नेता राजघाट पर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. परंतु ऐसा लग रहा कि ममता कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगी. दरअसल ममता बनर्जी को स्पेन और दुबई की यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने 10 दिन तक आराम करने का सलाह दिया है. वहीं महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से 3 अक्टूबर को मिलेगा और उनके सामने मनरेगा के तहत बकाया जारी न करने पर एक ज्ञापन सौपेगा.
ये भी पढ़ें- MP में शिवराज सरकार पर दहाड़े Rahul Gandhi, कहा- जहां जाते हैं, नफरत फैलाते हैं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.