Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर माहौल गर्म हो चुका है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा बयान दिया जिसको लेकर कांग्रेस अब हमलावर है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुसपैठियों को संपत्ति बांटने की बात कही. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग के मेनिफेस्टो से मिल रही है. वहीं अब इसको लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.
क्या बोले खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें समय देना चाहिए ताकि वह पीएम मोदी को कांग्रेस का घोषणा पत्र समझा सके. खड़गे ने कहा कि “पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग का घोषणापत्र है. मैं उनसे अनुरोध करता हूं, अगर वह मुझे समय दें, तो मैं अपना घोषणापत्र लूंगा और उन्हें समझाऊंगा. हम कहां कह रहे हैं कि सबकुछ केवल मुसलमानों के लिए है? हम उनके लिए काम कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें:- नोरा फतेही ने अपनी क्लासिक सर्जरी की खबरों पर दिया मूंह तोड़ जवाब , लगता है पहली बात hips देखे है
क्या है मामला
बता दे प्रधानमंत्री मोदी के बंटवारे वाले हमले से पहले भी भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग के मेनिफेस्टो से मिला चुकी है. वही केरल के वायनाड में राहुल गांधी के समर्थन में रैली करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा. बता दे आने वाली 26 तारीख को केरल के वायनाड में भी चुनाव होने हैं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी इस सीट से फिर से चुनावी मैदान में खड़े हैं.
ये भी पढ़ें:- संविधान को लेकर छिड़ी नई बहस, क्या बोले पीएम मोदी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.