Maldives vs India: मालदीव में सत्ता बदलने के बाद से भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में खटास आई है. इस खटास की मुख्य वजह रही मालदीव के मंत्रियों का भरता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए आपत्ति जनक बयान. वहीं अब खबरों की माने तो मालदीव के जम्हूरी पार्टी (जेपी) के नेता कासिम इब्राहिम ने मालदीव के राष्ट्रपति से भारत से औपचारिक माफी मांगने को कहा है. वहीं इसको लेकर मालदीव में सियासी घटनाक्रम भी काफी तेज़ हैं.
भारत से माफी मांगने को कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्हूरी पार्टी (जेपी) के नेता कासिम इब्राहिम ने कहा “किसी भी देश के बारे में, खासतौर पर पड़ोसी देश के बारे में इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए जिससे रिश्तों पर असर पड़े. हमारे देश के प्रति हमारा दायित्व है जिस पर हमें विचार किया जाना चाहिए. राष्ट्रपति सोलिह ने इस दायित्व पर विचार किया और “इंडिया आउट” अभियान पर प्रतिबंध लगाने वाला एक राष्ट्रपति आदेश जारी किया.”
ये भी पढ़ें:- एमी जैक्सन ने एड वेस्टविक से सगाई का किया एलान, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल
क्या बोले जम्हूरी पार्टी के नेता
कासिम इब्राहिम ने आगे कहा कि “अब, यामीन सवाल कर रहे हैं कि इंडिया आउट अभियान में उनके साथ भाग लेने वाले मुइज्जू ने राष्ट्रपति के फैसले को रद्द क्यों नहीं किया है. इस फरमान को रद्द नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे केवल राष्ट्र को नुकसान होगा. मैं मुइज्जू से कहूंगा कि ऐसा नहीं करना चाहिए. साथ ही, मैं राष्ट्रपति मुइज्जू से चीन यात्रा के बाद अपनी टिप्पणियों के संबंध में भारत सरकार और प्रधान मंत्री मोदी से औपचारिक रूप से माफी मांगने का आह्वान करता हूं.”
ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.