Malaika Arora Wedding: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की है. एक्स हसबैंड से शादी के बाद लगता है अब मलाइका (Malaika Arora Wedding) की भी इच्छाएं जाग गई हैं. मलाइका भी शादी के मूड में हैं. ऐसा ही हिंट एक्ट्रेस ने रियलिटी शो छलक दिखला जा सीजन 11 में भी दिया है.
मलाइका भी शादी के लिए तैयार
मलाइका झलक दिखला जा सीजन 11 को अरशद वारसी और फराह खान के साथ होस्ट करती नजर आ रही हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में मलाइका ने फराह खान के एक सवाल का जवाब देकर अपनी शादी को लेकर BUZZ क्रिएट कर दिया है. उन्होंने इशारों ही इशारों में बता दिया कि वह शादी के लिए भी तैयार हैं.
फराह ने मलायका से पूछा कि क्या आप 2024 में सिंगल पैरेंट कम एक्ट्रेस से डबल पैरेंट कम एक्ट्रेस बन जाएंगी? इसका जवाब देते हुए मलायका कहती हैं, ‘क्या मुझे दोबारा किसी को गोद लेना पड़ेगा? इसका मतलब क्या है?’ शो की होस्ट गौहर खान दोनों को टोकते हुए कहती हैं कि इसका मतलब क्या आप शादी करने जा रहे हैं?
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- ठंड में Urfi Javed ने जैकेट से ऐसे ढका शरीर, फैंस हुए हैरान तो ट्रोलर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन, देखें Video
‘मैं 100 फीसदी शादी करूंगी’
गौहर खान के सवाल पर मलाइका शरमा जाती हैं और कहती हैं, ‘अगर कोई है तो मैं उससे 100 प्रतिशत शादी करूंगी.’ मलाइका के जवाब पर फराह कहती हैं कि कोई नहीं है, बहुत सारे हैं. इस पर मलायका कहती हैं कि जब मैं कहती हूं कि कोई है तो इसका मतलब है कि अगर कोई शादी के लिए कहेगा तो मैं कर लूंगी. फराह ने फिर उनसे पूछा, ‘अगर कोई पूछेगा तो क्या आप ऐसा करेंगे?’ इस पर मलायका ने हां कहा. यानी कि मलाइका ने हिंट दे दिया है कि वह शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गौरतलब है कि मलाइका और एक्टर अर्जुन कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Lalan Singh ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, Nitish Kumar को मिली पार्टी की कमान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.