Career Tips: 12वीं के बाद लॉ में बनाएं करियर, ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज
Career in Law: 12वीं के बाद कई छात्र लॉ में करियर बनाने की रुचि रखते हैं अगर आप भी 12वीं के बाद लॉ में करियर बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कानून या वकालत में अपना करियर कैसे बना सकते हैं, क्या योग्यता होनी चाहिए, ये सभी विद्वान पूछे जाएंगे।
स्नातक में लॉ के लिए योग्यता
लॉ में करियर बनाने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं 12वीं में न्यूनतम 45%-50% अंक होने चाहिए। इसके बाद आप ग्रेजुएशन में लॉ की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं के बाद छात्र CLAT परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. जिसमें पास करने के बाद रैंक के अनुसार लॉ स्कूल में प्रवेश मिलता है.
लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन की योग्यता
लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एलएलबी पास डिग्री होना जरूरी है। इसके बाद ही प्रतियोगी एलएलएम की पढ़ाई के लिए पात्र होंगे।
लॉ में पीएचडी की पढ़ाई
लॉ में पीएचडी करने के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज से एलएलएम की डिग्री होनी चाहिए. जिनमें न्यूनतम अंक 55% होने चाहिए. यह 3 से 5 साल का कोर्स है जिसके लिए कैंडिडेट के पास लॉ में मास्टर डिग्री होना ज़रूरी है। अधिकतर स्टूडेंट्स इस कोर्स को प्रोफ़ेसर या लेक्चरार बनने के लिए करते हैं।
लॉ के लिए देश के शीर्ष 10 कॉलेज
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
- बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ
- पश्चिम बंगाल नेशनल न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली
- सिंबोसिस लॉ स्कूल, पुणे
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
- शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान विश्वविद्यालय