Maharashtra News: शिंदे सरकार ने मुंबई में की स्कूलों की छुट्टी, लगातार बरसात से परेशान है मुंबईकर

0

Maharashtra News: महाराष्ट्र में इन दिनों भारी बारिश दौर लगातार जारी है. जिसके चलते राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरूवार (20 जुलाई) को मुंबई,ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. इस संबंध में शिक्षा आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बारिश की स्थिति देखकर स्कूल बंद करने के संबंध में स्वयं निर्णय लें. इसलिए आज यानी गुरुवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर के स्कूलों में छुट्टी रहेगी.

कुछ दिनों से हो रही है लगातार बारिश

बता दें कि मुंबई में बुधवार सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जहां मायानगरी क्षेत्र में सुबह से ही हार्बर लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. वहीं कसारा लाइन पर भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई जिसे शाम 5 से 6 बजे के बीच फिर से शुरू की गई. ऐसे में स्टेशनों पर भी भीड़ हो गई. स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई थी. वहीं मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़े: विश्वकप 2023 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, राहुल द्रविड़ इस वजह से छोड़ेंगे पद

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की कि भारी बारिश के कारण मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ जिलों में 12वीं कक्षा तक के स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रखने का फैसला किया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए मुंबई, ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है, जबकि पालघर और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लगातार बारिश के कारण महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही तय समय से पहले ही रोक दी गई.

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Dhruv Rathee करेंगे Bigg Boss OTT-2 डेब्यू , जानें उनकी जिंदगी के बारे में

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.