जिहादी कॉक्रोचों के लिए मध्यप्रदेश की पुलिस पेस्टीसाइड की तरह है और ये इसी तरीके से ढूंढ- ढूंढकर आतंकियों का खात्मा करेगी- नरोत्तम मिश्रा
द केरल फिल्म के बाद से ही धर्मांतरण को लेकर एक के बाद एक मामलों के खुलासे सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में मध्य प्रदेश एटीएस ने भी एक बड़ा खुलासा करते हुए धर्मातरण करने वाले आतंकी संगठन को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है…जिसके तार हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े हुए हैं…गिरफ्तार किए गए लोग अलग-अलग जगह पर लोगों का ब्रेनवॉश करने का काम किया करते थे। पुलिस ने ये गिरफ्तारी मध्यप्रदेश हैदराबाद सहित अन्य इलाकों से की है…खास बात ये है मध्य प्रदेश की एटीएस ने जिन पांच लोगों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है…उनकी जब पड़ताल की गई तो पता चला कि जो मध्य प्रदेश के जंगलों में हथियारों की ट्रेनिंग देता था उसने सात साल पहले ही अपना धर्म बदला है….जिसका नाम प्रो. सलीम है…
दरअसल सात साल पहले सौरभ राज वैद्य नाम के एक शख्स ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म कबूल किया…और ताज्जुब की बात है कि धर्म बदलने के बाद से ही सलीम की मानसिकता भी बदलने लगी और इस कदर मानसिकता बदली कि उसे गैर मुसलमान सभी काफिर नजर आने लगे….पुलिस ने बताया कि सौरभ राज वैद्य नाम का शख्स जो अब प्रो. सलीम बन चुका है जिहाद के रास्ते पर चल पड़ा है और कई लोगों को इसकी ट्रेनिंग दे चुका है…बता दें कि प्रो. सलीम एक कॉलेज में प्राध्यापक है और भोपाल के बैरसिया इलाके का रहनेवाला है….इस्लाम में कन्वर्ट होते ही सबसे पहले उसने अपनी पत्नी का धर्म बदलवाया….उसे मुसलमान बनाकर वह भोपाल से हैदराबाद जाकर रहने लगा…प्रो. सलीम कन्वर्जन के बाद हिज्ब -उत -तहरीर यानी एचयूटी संगठन से जुड़ा। भोपाल का होने के कारण उसे मध्य प्रदेश में इस संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई….और आपको जानकर हैरानी होगी कि धर्म बदलने वाला सलीम 12वीं क्लास तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस की शाखाओं में जाता था…जिसके बाद पीएचडी करने के बाद भोपाल के कॉलेज में प्रोफेसर बन गया…और वहीं से कॉलेज के प्रोफेसर कमाल ने उसका ब्रेनवॉश करना शुरू किया…हाल ये होने लगे कि वह जाकिर नाइक के वीडियो तक देखने लगा…यही नहीं उससे मिलने मुंबई तक पहुंचा…और मुंबई में ही उसने नाम बदलकर सौरभ से सलीम रख लिया…हालांकि मध्य प्रदेश एटीएस की कार्रवाई पर सीएम शिवराज ने सराहना करते हुए साफ कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर आतंक की जगह नहीं है…उन्होंने ये भी कहा कि कई बार इस तरीके के नेटवर्क बनाने का काम किया गया लेकिन हमने सभी नेटवर्कों को जड़ से उखाड़ फेंका…
तो वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सख्त लहजे में कहा कि जिहादी कॉक्रोचों के लिए मध्यप्रदेश की पुलिस पेस्टीसाइड की तरह है और ये इसी तरीके से ढूंढ- ढूंढकर आतंकियों का खात्मा करेगी…ऐसे में ये सवाल खड़ा होता है कि आखिर लंबे समय से चल रहे इस जिहादी का अंत कब होगा…और कौन सी ऐसी जिहादी सोच की ताकत है जो इन आतंकियों के पीछे है जो देश को दीमक की तरह खोखला करने का काम कर रही है….