PM Modi की ताबड़तोड़ रैलियों के बाद भी MP में फीकी पड़ रही BJP, Opinion Poll में कांग्रेस को बहुमत
Madhya Pradesh Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ण बहुमत से पीछे रह सकती है, जबकि कांग्रेस जादुई संख्या को पार कर सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी बहुमत (116) से कम 102-110 सीटों पर सिमट चुकी है। जबकि कांग्रेस पार्टी को बहुमत 118-128 सीटें मिलने की उम्मीद है। और वह सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़े को पार करने में सक्षम दिखाई दे रही है। वोट शेयर की बात करें, तो ओपिनियन पोल के अनुमान के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच फिलहाल कोई बड़ा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस को 1 फीसदी अधिक वोट का अनुमान
बीजेपी को कुल वोट शेयर का 41.02 फीसदी मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस पार्टी को 40.89 फीसदी मतों का अनुमान है। जबकि बहजुन समाज पार्टी (BSP) को 1.29 फीसदी और अन्य को 0.43 फीसदी वोट मिल सकता है.बीजेपी की तरफ से केंद्रीय नेतृत्व लगातार जनसभाएं कर रहा है। पीएम मोदी और अमित शाह लगातार जनसभाएं व रोड शो कर रहे है। लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी लगातार कड़ी टक्कर दे रही है।
ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप
क्षेत्रवार सीटों का चुनावी समीकरण
महाकौशल क्षेत्र: MP के 38 सीटों वाले महाकौशल क्षेत्र में बीजेपी को 18-22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 16-20 सीटें आ सकती हैं.
चंबल क्षेत्र: 38 सीटों वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की बात करें तो बीजेपी को सिर्फ 4-8 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस इस क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल कर सकती है और 26-30 सीटें तक हासिल कर सकती है।
सेंट्रल मध्यप्रदेश: 36 सीटों वाले मध्य मध्यप्रदेश में बीजेपी को 22-24 सीटें और कांग्रेस को 12-14 सीटें मिल सकती हैं.
बुंदेलखंड क्षेत्र: एमपी के 26 सीटों वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस को 11-13 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी 13-15 सीटें जीत सकती है.
विंध्य क्षेत्र: 30 सीटों वाले विंध्य क्षेत्र में भगवा पार्टी मजबूत होकर सामने आ सकती है और उसे 19-21 सीटें तक मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 8-10 सीटें जीत सकती है।
मालवा क्षेत्र: 66 सीटों वाले मालवा क्षेत्र में बीजेपी को 20-24 सीटें और कांग्रेस को 41-45 सीटें मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.