Macron ने शेयर किया PM Modi के दौरे की सुनहरी झलकियां, अभिनेता Madhavan भी हुए शामिल
PM Modi Visits: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में 2 दिवसीय दौरे पर फ्रांस गए थे. जहां पीएम को राष्ट्रीय दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने आमंत्रित किया था. वहीं, इसी कड़ी में अब राष्ट्रपति मैक्रों ने इस आधिकारिक यात्रा के कुछ पल सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने दोनों देशों के बीच साझा संबंधों की सराहना की. इस मौके पर उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन (R. Madhavan) से भी करते हुए देखा जा सकता है.
मैक्रों ने साझा किये यादगार पल
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर प्रदान करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस वीडियो में उन्होंने बैस्टिल डे परेड की कई झलकियां भी लोगों के साथ साझा कीं. मैक्रॉन ने अपने द्वारा साझा किए गए वीडियो के साथ ट्वीट किया, “भारत के लोगों के लिए, विश्वास और दोस्ती.”
To the people of India, trust and friendship. pic.twitter.com/s8b3Hb7cf8
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 15, 2023
आर माधवन से मिले इमैनुएल मैक्रों
वीडियो में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन को बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन से मुलाकात करते हुए भी दिखाया गया है, जिन्हें पेरिस में भव्य रात्रिभोज के लिए भी आमंत्रित किया गया था. वीडियो में फ्रांस में दोनों नेताओं के बीच दोस्ती के कई क्षणों पर भी प्रकाश डाला गया. बता दें कि फ्रांस दौरे पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. इस मौके पर परेड के दौरान भारतीय सेना की टुकड़ी ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर मार्च किया. जबकि भारतीय वायु सेना (IAF) के राफेल लड़ाकू विमानों ने बैस्टिल डे परेड में फ्लाईपास्ट में भाग लिया. वहीं पीएम मोदी के इस दौरे के साथ ही दोनों देशों के बीच कई रक्षा सौदों पर भी हस्ताक्षर हुए.