Lok Sabha Elections 2024: “मुसलमानों पर थोपा जा रहा UCC”- मौलाना अरशद मदनी का विवादित बयान

0

दारुल उलूम देवबंद के सदर और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दौर के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज मुसलमान प्रतिबंधों और समान नागरिक संहिता के दायरे में हैं, (यूसीसी) हम पर लागू होता है। मौलाना अरशद मदनी ने यह भी कहा कि आपको ऐसी पार्टी को वोट देना चाहिए जो अल्पसंख्यकों को उनकी इच्छा के मुताबिक जीने का अधिकार दे। किसी ऐसे व्यक्ति को वोट दें जो कहता है कि हम धार्मिक स्वतंत्रता देंगे आज देश में मुसलमानों को बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

यूसीसी मुसलमानों के लिए हराम है – अरशद मदनी

मौलाना अरशद मदनी ने आगे कहा कि हम पाबंदियों में हैं वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए और ये एक समस्या है, मुसलमान इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं कुछ पार्टियों ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो अकलियत (अल्पसंख्यकों) पर शासन नहीं करेंगे, बल्कि उनका समर्थन करेंगे। इस दौरान मौलाना अरशद मदनी ने यह भी कहा कि यूसीसी मुसलमानों के लिए हराम है इसका सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमानों को ही उठाना पड़ेगा। मुसलमान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं यहां से कोई फतवा जारी नहीं होता फतवा जारी करना हमारा कर्तव्य नहीं है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे वोट देते हैं, धर्मनिरपेक्षता के लिए वोट करें।

यूपी की आठ सीटों पर चुनाव हो रहे हैं

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 102 सीटों पर आज मतदान हो रहा है इनमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह से ही वोटिंग जारी है, जिनमें पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर सीटें शामिल हैं। इन आठ सीटों में कई जगहों पर मुस्लिम मतदाता काफी अहम भूमिका निभाते हैं, यहां इंडिया अलायंस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है।

ये भी पढ़ें- Brahmos Missile: डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत का परचम बुलंद, 3000 करोड़ का मिसाइल किया डिलीवर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.