Lok Sabha Election Result: अमेठी में वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

0

Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आने वाला है इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। देश की सबसे हॉट सीट कहीं जाने वाली अमेठी 4 जून मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के साथ वोटो की गिनती के लिए तैयार हो चुकी है।

मतगणना को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगी सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जाएगी और वोटिंग स्थल के आसपास रूट डायवर्जन भी रहेगा। इसके अलावा प्रशासन दोबारा दिए गए पास के बिना कोई भी केंद्र के अंदर नहीं जा सकेगा मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू होगी जो की शाम तक चलेगी वोटो की गिनती 14 टेबल और कल 29 राउंड में पूरी हो जाएगी सभी विधानसभा में वोटो की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं।

अमेठी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

अमेठी के गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जवाहर नवोदय विद्यालय के बाहर दो कंपनी अर्द्धसैनिक बल CAPF और दो कंपनी एक प्लाटून पीएसी, जिसमें करीब 250 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा जिले की पुलिस भी तैनात रहेगी। मतगणना कक्ष के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही तैनात रहेंगे और इसके साथ ही कक्ष के अंदर CAPF के जवान तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi Weather Forecast: दिल्ली की भीषण गर्मी के बीच मिली राहत की खबर, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.