Lok Sabha Election Result 2024: क्या राहुल गांधी छोड़ेंगे केरल की वायनाड सीट और बनेंगे रायबरेली से सांसद? खुद दिया जवाब
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और एनडीए को बहुमत प्राप्त हुआ है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है राहुल गांधी किशोरावाड़ा लोकसभा सीट छोड़ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से संसद तक का सफर करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, रायबरेली में राहुल गांधी की जीत का मार्जिन अधिक है। इसके साथ ही, यह उनकी मां सोनिया गांधी की पूर्व संसदीय सीट भी है।
वायनाड लोकसभा सीट दूसरी बार जीते राहुल
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने अपनी दूसरी जीत हासिल की है उन्होंने यहां अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई की एनी राजा को 3.64 लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया। इस बार उन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर भी शानदार जीत हासिल की है लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि मैंने रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों पर जीत हासिल की है। मैं दोनों लोकसभा सीटों के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने जाहिर किया कि पहले वह चर्चा करेंगे और फिर फैसला लेंगे कि वह किस सीट पर बने रहेंगे।
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को भले ही बहुमत नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने एनडीए को बराबर की टक्कर दी है देश की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 293 सीटों पर, इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर और अन्य को 16 सीटों पर जीत मिली बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने के बाद दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर तापमान बढ़ा हुआ है आज शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: इस बार भी बनेगी NDA सरकार, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने सौंपा समर्थन पत्र
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।