Lok Sabha Election Result 2024: नरेंद्र मोदी ही बनेंगे तीसरी बार पीएम, NDA की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव

0

Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन पार्टी एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया गया है। एनडीए की बैठक के बाद साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे इससे पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

दरअसल बात ये है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (4, जून) को घोषित हो गए हैं NDA गठबंधन के खाते में 293 सीटें आई हैं जबकि इंडिया अलायंस को 234 सीटों पर संतोष करना पड़ है हालांकि, चुनावी नतीजे आने के बाद सरकार को लेकर 24 घंटे तक चला सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है।

नरेंद्र मोदी ही लेंगे पीएम पद की शपथ 

नए गठबंधन बैठक में बीजेपी समेत 16 दलों के नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें देशवासियों के द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का सराहनीय जिक्र किया गया। देश के हर क्षेत्र में विकास के मायने बदले हैं और यह देखा गया है कि भारत की जनता ने लगभग 6 दशकों के बाद तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व का समर्थन किया है।

बैठक में क्या हुई चर्चा

बीजेपा के प्रस्ताव में कहा गया है कि हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता हम सभी एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं। मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी।

ये भी पढ़ें- PM Modi Resign: नरेंद्र मोदी ने PM पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को ले सकते हैं शपथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.