Uttarakhand: लक्सर में बाढ़ में फंसी जिंदगी, SDRF ने जान जोखिम में डालकर गर्भवती महिला को बचाया
Uttarakhand flood: बाढ़-बारिश से इन दिनों देश के कई राज्य जूझ रहे हैं. जिनमें उत्तराखंड का हरिद्वार भी शामिल है. जहां सोमवार (17 जुलाई) को बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों के बचाव के लिए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) लगातार काम कर रही है. यहां उत्तराखंड के लक्सर शहर में एसडीआरएफ की टीम ने एक गर्भवती महिला और एक छोटी लड़की को बचाया है.
डूबे मकान से किया बच्ची का रेस्क्यू
दरहसल, मानसून इस बार देश के कई राज्यों में आफत बनकर आया है. जहां हरिद्वार जिले के लक्सर में जलभराव के कारण मकान डूब गये हैं. इन्ही मकानों में सोमवार को राज्य में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने मकान में फंसी एक छोटी बच्ची का रेस्क्यू किया. बता दें कि बच्ची की तबीयत खराब थी जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढें: Opposition Meeting: बेंगलुरु में सजा विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा, 2024 में क्या होगा BJP का सफाया?
SDRF ने गर्भवती महिला को भी बचाया
जानकारी के अनुसार, जनपद हरिद्वार के लक्सर में जलभराव के कारण डूबे मकान में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली. जिस पर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला को राफ्ट से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भी ले जाया गया. बता दें कि एसडीआरएफ पुलिस राफ्ट के माध्यम से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर महिला के घर तक पहुंची थी.
वहीं इस पूरे ऑपरेशन में एसडीआरएफ ने कहा कि घर के आसपास कई किलोमीटर तक कोई दूसरा घर नहीं था और घर के अंदर दो बुजुर्ग जोड़े बहुत परेशान थे. एसडीआरएफ द्वारा उन्हें जगाया गया और राफ्ट के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
ये भी पढें: Ileana D’Cruz ही नहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं बिन ब्याही मां, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।