LIC Loss From Adani: अडानी में निवेश करना एलआईसी को पड़ा महंगा, अब तक 50 हजार करोड़ का हुआ नुकसान, गिरावट का दौर अब भी जारी !

अडानी समूह के शेयरों में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से भारी बिकवाली की मार झेल रहे है. रिपोर्ट के बाद से लगभग हर रोज समूह के सारे शेयर गिर रहे हैं. इसी के चलते एलआईसी को पिछले 50 दिनों में करीब 50 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

0

LIC Loss From Adani:हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी (Adani) के सितारे गर्दिश में चल रहे है. रिपोर्ट को पब्लिक हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. लेकिन अडानी (Adani) की मुश्किले अभी भी कम नहीं हुई है. रिपोर्ट के पब्लिश होने के बाद से अब तक एलआईसी (LIC) को कुल 50 हजार करोड़ तक का नुकसान हो गया है.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट LIC को तगड़ा झटका

हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद से गौतम अडानी (Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) को अब तक सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर अडानी (Adani) की कंपनियों के शेयरों में निवेश करना LIC को भी भारी पड़ रहा है. ये गिरावट इतनी हुई की सिर्फ 50 दिनों में ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा नुक्सान हो गया है. आपको बता दें सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) की गिनती शेयर बाजार (Share Market) के बड़े एक इन्वेस्टर्स (Investor) में होती है. इंडियन मार्केट में एलआईसी (LIC) सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक है. जिसमें कंपनी मोटा मुनाफा भी कमाती रही है. जिससे उनके शेयरधारकों (shareholders) और बीमाधारकों के लिए वैल्यू बनाती रही है. लेकिन अडानी (Adani) में निवेश करना शायद उनकी बीमा कंपनी की गलती है.

LIC को अबतक 50 हजार करोड़ का नुकसान

अडानी (Adani) समूह के शेयरों में हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद से भारी बिकवाली की मार झेल रहे हैं. रिपोर्ट के बाद से लगभग हर रोज समूह के सारे शेयर गिर रहे हैं. इसी के चलते एलआईसी (LIC) को पिछले 50 दिनों में करीब 50 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

LIC ने अडानी के इन शेयरों में किया है निवेश

शेयर बाजार (Share Market) पर मौजूदा आंकड़ों के अनुसार एलआईसी (LIC) ने अडानी (Adani) समूह की सात कंपनियों में इन्वेस्ट कर रखा है. जिसमें अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एसीसी (ACC) के शेयरों शामिल हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.