LDF: लोकसभा का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही नेता एक दूसरे पर आप पर प्रत्यारोप कर लग रहे हैं. इसी बीच केरल में सत्ता में बैठी पार्टी के एक नेता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को लेकर जमकर हमला बोला है. एलडीएफ नेता ने कहा कि राहुल गांधी के डीएनए की जांच होनी चाहिए, बता दे इस बयान के बाद से सियासत में सर गर्मी बढ़ चुकी है. आपको बताते हैं कि केरल की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को लेकर क्या बातें कहीं.
क्या बोले एलडीएफ नेता
एलडीएफ नेता पीवी अनवर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को लेकर कहा की उनके डीएनए की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह चौथे दर्जे के नागरिक बन चुके हैं, जो कि गांधी सरनेम से पुकारे जाने के लायक भी नहीं हैं. केंद्रीय विजन पर दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर एलडीएफ के विधायक ने राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें:- Amit Shah ने कांग्रेस सरकार को घेरा, पाकिस्तान को लेकर कहा ये
राहुल ने कहा था ये
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजय के ऊपर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी ने कहा था कि अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पिनराय विजयन की जांच क्यों नहीं की गई है. उन पर कई तरह के आप भी लग चुके हैं. बता दें 26 अप्रैल को आने वाले दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में केरल में वेटिंग होनी है केरल की इसी वायनाड सीट से राहुल गांधी खुद प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर क्या बोली शैली ओब्राय, बताई सारी जानकारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.