एक से अधिक बैंक खाताधारक हो सावधान, RBI ने निकाला नया फरमान, पढ़े वरना होगा बड़ा नुकसान

0

KYC Verification: हिंदुस्तान में आज के समय में अधिकतर लोगों के पास एक से अधिक बैंक खाते होते ही हैं. जब भी नया बैंक अकाउंट खुलवाया जाता है तब बैंक ग्राहक से एक KYC फॉर्म भरने के लिए कहता है. ऐसे में अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं. सब ही एक मोबाइल नंबर से लिंक हैं तो सावधान हो जाएं. RBI ने नया फरमान जारी करते हुए बड़ा बदलाव किया है.

किनके ऊपर पड़ेगा असर

खबरों की मानें तो इस नियम का असर उन सब बैंक खाताधारकों पर पड़ेगा जिनका आकउंट एक ही नंबर से है. खाताधारकों को इसके लिए KYC फॉर्म में एक और नंबर ड़ालना होगा. इसी तरह जॉइंट अकाउंट रखने वालों को भी ऑलटर्नेट नंबर देना होगा. वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के नेतृत्व में एक कमिटी पूरे फाइनेंशियल सेक्टर में इंटेरोपेरेबल KYC मानदंडों को मानकीकृत और सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. फिटनेक कंपनियों की तरफ से केवाईसी नियमों को अनदेखा करने का आरोप लगता रहा है.

ये भी पढ़ें: Vijay Shekhar Sharma ने आरबीआई के एक्शन पर तोड़ी चुप्पी, बोले- Paytm को एशिया का लीडर बनाएंगे

कुछ लोगों का होगा अधिक वेरिफिकेशन

एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ज्वाइंट अकाउंट्स के लिए पैन, आधार और यूनिक मोबाइल नंबर के तौर पर मल्टी लेवल सेकेंडरी आईडेंटीफायर्स पर ध्यान दिया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में एक से ज्यादा बैंक खाता रखने वाले लोगों का ज्यादा वेरिफिकेशन हो सकता है. ऐसे लोगों से बैंक केवाईसी के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की मांग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- तेलंगाना में Mayawati-KCR आए साथ, BSP-BRS साथ में ठोकेंगी लोकसभा चुनाव में ताल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.