Korea Open 2023: सात्विक-चिराग ने फिर किया कमाल, वर्ल्ड नंबर 2 को हराकर कोरिया ओपन के फाइनल में पहुंचे

0

Korea Open 2023:  भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी BWF कोरिया ओपन के फाइनल में पहुंच गई है. आज (22 जुलाई) खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने दुनिया की नंबर दो पुरुष युगल जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग की चीनी जोड़ी को सीधे गेम में हराया.

लगातार दूसरा BWF वर्ल्ड टूर फाइनल 

भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विक-चिराग ने आज यहां कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांस को 21-15, 24-22 से हराकर लगातार दूसरी बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल में प्रवेश किया. जिन्नम स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी नेट पर तेज दिखी और विपक्षी को कोई मौका नहीं दिया. फाइनल में सात्विक-चिराग का मुकाबला इंडोनेशिया के फजर और मुहम्मद रेयान की जोड़ी से होगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: हथिनी कुंड से छोड़ा गया दिल्ली के लिए दोगुना पानी, 36 घंटों में राजधानी पहुंचेगी ‘तबाही’!

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भारतीय खिलाड़ी 

दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने इस साल की शुरुआत में दुबई में एशिया चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. आपको बता दें कि सात्विक और चिराग एशिया चैंपियनशिप के युगल वर्ग में खिताब जीतने वाली पहली जोड़ी हैं.

इसके अलावा सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित इंडोनेशिया ओपन फाइनल जीतकर भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. यह पहली बार है कि किसी भारतीय जोड़ी ने BWF 1000 का खिताब जीता है. आपको बता दें कि सात्विक चिराग की जोड़ी पहले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है. इस जोड़ी की नजर अब अगले साल होने वाले पेरिस ओलिंपिक पर है.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.