किंग ख़ान ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, सबसे बड़ी फैन को कर डाली वीडियो कॉल
शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों के ही किंग खान नहीं हैं बल्कि रियल लाइफ में भी कई दिलों के राजा हैं…जी हां क्योंकि एक बार फिर किंग खान ने कुछ ऐसा कर दिया कि उनके फैंस में उनकी अहमियत और ज्यादा बढ़ गई…दरअसल,एक कैंसर से जूझ रही शाहरुख की खास फैन ने उनकी आखिरी इच्छा शाहरुख से मिलना बताया…इसके बाद शाहरुख ने अपनी फैन की इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें सरप्राइज देते हुए वीडियो कॉल कर दिया….इस दौरान न केवल शाहरुख ने उनके फैन से मिलने का वादा किया बल्कि उनके इलाज में उनकी मदद करने की भी बात कही….बस तब ही से शाहरूख खान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं…
दरअसल पश्चिम बंगाल के खरदाह की रहने वाली शिवानी चक्रवर्ती नाम की 60 वर्षीय मरीज पिछले कई सालों से टर्मिनल कैंसर से जूझ रही हैं…वो अपने जीवन में कम से कम एक बार किंग खान से मिलना चाहती थीं…बस फिर क्या था जब शाहरुख को इस बात की भनक लगी कि कोई उनसे मिलना चाहता है तो शिवानी की आखिरी इच्छा पूरी करने में सुपरस्टार ने जरा भी समय नहीं लगाया….शिवानी की इच्छा जानते ही किंग खान ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद उन्हें फोन किया…और उनसे जमकर बातचीत भी की…और अब इसकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं…एक निजी चैनल की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक SRK ने 40 मिनट तक अपनी फैन से बात की….इस दौरान एसआरके ने उनके हाथ की फिश करी खाने का वादा भी मांगा….
शिवानी की बेटी प्रिया ने इस कॉल के बारे में बताते हुए कहा कि….शाहरुख ने उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि वो उनके कोलकाता स्थित घर पर बनी फिश करी खाने आएंगे…लेकिन एक शर्त पर कि उसमें हड्डियां नहीं होंगी…. शाहरुख खान ने शिवानी के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करते हुए इस दौरान शिवानी के लिए दुआ भी पढ़ी…इसके अलावा शिवानी की बेटी ने बताया कि SRK ने मेरी मां से वादा किया है कि वो मेरी शादी में आएंगे और उनकी रसोई में फिश करी बनाएंगे, बशर्ते मछली में हड्डियां न हों…दरअसल कुछ दिनों पहले शिवानी की बेटी प्रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट की कि वो शाहरुख से मिलने में उनकी मां की मदद करें। वीडियो पोस्ट करते हुए प्रिया ने लिखा- नमस्ते, मैं कोलकाता से प्रिया हूं, मेरी मम्मी आखिरी स्टेज के कैंसर की मरीज हैं। मैं सभी से अनुरोध कर रही हूं कि कृपया मेरी मम्मी को शाहरुख से मिलाने में मदद करें। मुझे नहीं पता कि उसके पास कितना समय है, कृपया उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने में उसकी मदद करें..