Kim Jong Un Inside Visit Of Warplanes: आज कल उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस यात्रा पर निकले है. जिसको लेकर दुनिया भर की नजर उनपर टिकी है. वहीं रूस यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन की बैठक में सैन्य से लेकर खाद्य संकट के मुद्दे पर बात होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि दोनों देशों ने बहुत साफ तौर पर बैठक के दौरान हुई बातचीत की जानकारी नहीं दी है.
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार दोनों नेता रूस के अमूर क्षेत्र में वोस्तोचन कोस्मोड्रोम में बैठक कर रहे थे तो एक रिपोर्टर ने पुतिन से पूछा कि क्या रूस उत्तर कोरिया को अपने उपग्रह और रॉकेट लॉन्च करने में मदद देगा? इस सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि बिलकुल यही कारण है कि हम यहां आए हैं. आगे पुतिन ने कहा कि किम जोंग उन स्पेस में या रॉकेटरी में काफी रुचि रखते हैं और वे अंतरिक्ष विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं.
किम जोंग उन के पिता ने 21 साल पहले किया था दौरा
रूस के कोम्सोमोल्स्क-ऑन-अमूर यूरी गगारिन एविएशन प्लांट में विमान डिजाइन और असेंबली सेंटर का दौरा किम जोंग उन ने किया है. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग उन रूसी विमानों और उनकी क्षमता को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं.
वहीं रूसी मीडिया एजेंसी TASS के अनुसार यूरी गगारिन एविएशन प्लांट का दौरा किम के पिता किम जोंग इल भी कर चुके हैं. वर्ष 2002 में किम के पिता ने इस जगह का दौरा किया था. बता दें कि रूस के अमूर में स्थित यूरी गगारिन एविएशन प्लांट देश का सबसे बड़ा विमानन संयंत्र है. रूस यहां Su-35S और Su-57 लड़ाकू जेट के साथ-साथ कई विमानों को बनाता है. रूस के अमूर में स्थित यूरी गगारिन एविएशन प्लांट देश का सबसे बड़ा विमानन संयंत्र है. रूस यहां Su-35S और Su-57 लड़ाकू जेट के साथ-साथ कई विमानों को बनाता है.
ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- हमारे जवानों की जान से खेला जा रहा है खेल
रूस-उत्तर कोरिया बन रहे एक दूसरे की जरूरत
दरअसल पिछले साल से जिस तरह यूक्रेन युद्ध लंबा खिंच रहा है, रूस की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि रूस के हथियार अब खत्म होते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया भी ऊर्जा, खाद्य साम्रागी का संकट खड़ा है. माना जा रहा है दोनों देशों के नेता एक दूसरे की समस्याओं की खत्म करने के लिए साथ आए हैं. क्योंकि उत्तर कोरिया हथियारों का व्यापक उत्पादन करता रहा हैं. वहीं उत्तर कोरिया में खाद्य सकंट की समस्या निपटने के लिए रूस मददगार साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Fans पर भड़की Rakhi Sawant, बोलीं- ‘सांस तो लेने दो..ससुर बनकर सिर पर खड़े हो’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.