Manoj Bajpayee-Konkona Sen अभिनीत वेब सीरीज किलर सूप विवादों में घिरी, जानिए क्या है पूरा मामला?

0

Killer Soup Controversy: मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा अभिनीत वेब सीरीज किलर सूप इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। इस सीरीज के खिलाफ एक जींस ब्रांड किलर जींस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। ब्रांड ने आरोप लगाया है कि सीरीज में उनके रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क किलर का इस्तेमाल किया गया है। ब्रांड के मुताबिक, उन्होंने साल 1994 में किलर ट्रेडमार्क को रजिस्टर कराया था। तब से यह ट्रेडमार्क उनके कपड़ों के कारोबार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ब्रांड का कहना है कि सीरीज के मेकर्स ने बिना उनकी अनुमति के उनके ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया है। इससे ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ है।

मेकर्स से की 25 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग

ब्रांड ने सीरीज के मेकर्स, नेटफ्लिक्स और मैकगफिन पिक्चर्स को 25 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाने की भी मांग की है। सीरीज के मेकर्स ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह विवाद ट्रेडमार्क उल्लंघन के कानून के तहत एक महत्वपूर्ण मामला है। इस मामले में कोर्ट का फैसला ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामलों में आने वाले भविष्य के फैसलों को प्रभावित कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- Arhaan Khan के साथ दिखी Malaika Arora, अर्जुन कपूर के साथ है रिश्तें में आई खटास की खबरें

किलर जींस कंपनी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज किलर सूप के खिलाफ क्लोदिंग ब्रांड ‘किलर जींस’ ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ब्रांड ने सीरीज के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीरीज में हमारे रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क ‘किलर’ का यूज किया गया है। इसको लेकर ब्रांड ने मेकर्स के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि किलर जींस ने साल 2001 से 2004 के बीच ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया था। ब्रांड ने कहा कि सीरीज के नाम में किलर शब्द का इस्तेमाल करके मेकर्स ने उनके ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है। इससे ब्रांड को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- Badruddin Ajmal ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, कहा- बाल शैतान का धागा और मेकअप शैतान का काम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.