पार्लर में पैसे खर्च करने का झंझट खत्म, अब Karva Chauth पर करें होममेड फेशियल, तुरंत दिखेगा सुधार

0

Karva Chauth 2023: करवा चौथ विवाहित महिलाओं के लिए सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, जिसमें अब बहुत कम दिन बचे हैं. ऐसे में स्किन केयर से लेकर मेकअप और आउटफिट तक हर चीज परफेक्ट होनी चाहिए. कई बार महिलाएं पार्लर के चक्कर लगाती रहती हैं खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे में आज हम आपको घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. जिसके बाद आपको बिना कहीं जाए पार्लर जैसा निखार मिलेगा.

सफाई

त्वचा पर कुछ भी लगाने से पहले उसे गहराई से साफ करना जरूरी है, यह फेशियल का एक अहम स्टेप है जिसे बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए. इसके लिए एलोवेरा जेल और शहद एक अच्छा विकल्प माना जाता है, इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को गीला करें और दोनों हाथों में कुछ लेकर चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. फिर दो मिनट तक लगा रहने के बाद चेहरे को सूती कपड़े या साफ पानी से साफ कर लें.

स्क्रबिंग

डेड स्किन सेल्स अक्सर चेहरे की चमक छीन लेती हैं, जिन्हें ठीक से साफ करना बहुत जरूरी है. इन गहरी मृत कोशिकाओं को साफ करने के लिए टमाटर और ब्राउन शुगर लें और उन्हें गोलाकार गति में रगड़ें, इससे न केवल त्वचा अंदर से साफ हो जाएगी बल्कि इस चरण के बाद आपकी त्वचा मुलायम भी महसूस होगी. इसके बाद आप भाप भी ले सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह से वैकल्पिक है और इसे छोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह

फेस पैक

त्वचा की देखभाल में सबसे महत्वपूर्ण कदम है फेस पैक. बिना पार्लर जाए घर पर ही फेस पैक बनाने के लिए चावल का आटा, बेसन, दही और हल्दी से बना फेस पैक कुछ ही समय में तैयार हो जाता है. त्वचा के लिए इसके फायदे अनगिनत हैं, इसे लगाने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए और फिर गीले हाथों से हल्के हाथों से मसाज करके साफ कर लेना चाहिए.

मॉइस्चराइजर

इस होममेड फेशियल का आखिरी चरण है मॉइस्चराइजिंग, इसकी मदद से त्वचा को राहत मिलती है और वह तरोताजा भी दिखती है. इसके लिए आप नारियल तेल, बादाम तेल या एलोवेरा जेल से धीरे-धीरे मालिश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Sri Lanka टीम में हुई Angelo Mathews की वापसी, चोटिल Pathirana की लेंगे जगह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.