Kartik Aaryan को ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाला है बड़ा सम्मान, मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में होंगे सम्मानित
Kartik Aaryan: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को ऑस्ट्रेलिया में बड़ा सम्मान मिलने वाला है. खबर है कि कार्तिक को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के 14वें संस्करण में सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं. उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. एक्टर को ये अवॉर्ड 11 अगस्त को एनुअल फंक्शन के मौके पर मिलने वाला है.
कार्तिक को मिलेगा ये पुरुस्कार
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा से सम्मानित किया जाएगा. जिस पर सोमवार को स्टार अभिनेता ने कहा कि मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए विक्टोरियन सरकार और फेस्टिवल का बहुत सम्मानित और आभारी हूं. मेलबर्न के 14वें फिल्म महोत्सव के लिए आभारी हूं. भारतीय सिनेमा में मेरे काम को मान्यता मिलना बहुत सौभाग्य की बात है. मैंने हमेशा फिल्मों से लोगों के दिलों को छूने और अपनी क्षमता पर विश्वास किया है. मैं इस पुरस्कार को पाने के लिए उत्सुक हूं.”
ये भी पढ़ें: Elon Musk का ऐलान Twitter में होने वाला है बड़ा बदलाव, ब्लू बर्ड की जगह जल्द दिखेगा ये LOGO!
लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं कार्तिक
गौरतलब है कि आईएफएफएम पुरस्कार समारोह के दौरान कार्तिक की कई फिल्में प्रदर्शित करेगा, जिनमें ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘भूल भुलैया 2’ शामिल हैं. कार्तिक को . करने पर फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने कहा, “मेलबर्न के 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव में कार्तिक आर्यन को पाकर हम रोमांचित हैं. उन्हें दुनिया भर में, खासकर ऑस्ट्रेलिया में बहुत पसंद किया जाता है उनका प्रदर्शन बेहद सराहनीय है. हम उन्हें राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा पुरस्कार से . करने के लिए उत्साहित हैं और इस कार्यक्रम में उनकी मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं.” बता दें, मेलबर्न का 14वां भारतीय फिल्म महोत्सव 11 से 20 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।