Kapil Sharma की फ्लॉप फिल्म Zwigato ने ऑस्कर में गाड़ा झंडा!, मेकर्स ने OTT प्लेटफॉर्म पर कसा तंज
Zwigato: कपिल शर्मा शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगैटो’ मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर प्यार तो नहीं मिला लेकिन कहानी और किरदार दुनिया भर में काफी तारीफ हुई. इसी बीच कपिल और ज्विगेटो मेकर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक फिल्म को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के विशेष संग्रह की लाइब्रेरी में जगह दी गई है. वहीं अपनी फिल्म को एकेडमी में जगह मिलने के बाद डायरेक्टर नंदिता दास ओटीटी पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटी हैं. उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
नंदिता ने किस पर साधा निशाना?
दरअसल, जब ‘ज़्विगाटो’ ने ऑस्कर में जगह बनाई तो नंदिता दास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसके कैप्शन में डायरेक्टर ने लिखा कि ‘ज़्विगेटो’ के बारे में ईमेल पाकर बहुत खुश और उत्साहित हूं. यह टीम के लिए एक गौरवपूर्ण शण है. दर्शकों और आलोचकों दोनों से ‘ज़्विगाटो’ के लिए हमें जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, उसने ऐसे अप्रत्याशित दरवाजे खोल दिए हैं. आशा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे पढ़ रहे होंगे. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि दर्शकों को ‘ज़्विगेटो’ देखने का मौका दिया जाए. इस सम्मान के लिए एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी को धन्यवाद.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी में क्या है खास
बता दें कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ को बॉक्स ऑफिस पर प्यार नहीं मिला लेकिन फिल्म की कहानी काफी अलग और खास है. इस फिल्म में कपिल एक साधारण आदमी की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए फूड डिलीवरी का काम करने को मजबूर है. इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया लेकिन फिर भी फिल्म को कमाई के मामले में मात खानी पड़ी. अब ऑस्कर में जगह बनाना वाकई फिल्म के लिए खास बात है.