Kal Ka Rashifal: शनिवार को है फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वादशी, जानिए इस दिन क्या कहते हैं आपके सितारे, किस राशि के लिए क्या है खास !
शनिवार को दिनांक 4 मार्च हैहै. ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं. जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है. यानी आपके लिए शनिवार का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब है. जानिये क्या कहती है आपकी राशि.
शनिवार को दिनांक 4 मार्च है (Shanivaar Ka Rashifal) है. ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं. जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है. यानी आपके लिए शनिवार का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब है. जानिये क्या कहती है आपकी राशि.
Kal Ka Rashifal:क्या कहती है शनिवार को आपकी राशि
शनिवार को है फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वादशी
शनिवार का राहू काल 09:38 से लेकर 11:06
शनिवार का अभिजीत मुहूर्त 12:10 से 12:56
मेष राशि (Aries)
- माता-पिता के साथ विशेष सहयोग प्राप्त होगा
- सुंदरकांड का पाठ जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 08:43 से 10:18 तक
वृषभ राशि (Taurus)
- घर पर कुछ समय बिता सकते हैं
- तेल से बनी हुई वस्तुओं का दान जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 10:18 से दोपहर 12:13 तक
मिथुन राशि (Gemini)
- रुके हुए काम बन सकते हैं
- काले कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं
- उदय मुहूर्त काल, दोपहर 12:13 से 02:28
कर्क राशि (Cancer)
- जरूरी काम से यात्रा पर जा सकते हैं
- भिखारियों को दान जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, दोपहर 12:28 से शाम 04:48
सिंह राशि (Leo)
- जरूरी काम से शहर से बाहर जाना होगा
- शाम के समय घर पर गूगल धूप जरूर जलाएं
- उदय मुहूर्त काल, शाम 04:48 से रात 07:06
कन्या राशि (Virgo)
- व्यवस्थाओं से भरा निकलेगा आज का दिन
- हनुमानजी का विधि पूर्वक पूजन करना है
- उदय मुहूर्त काल, रात 07:06 से रात 09:22
तुला राशि (Libra)
- रुके हुए काम को पूरा करने में निकलेगा दिन
- दिन की शुरुआत हनुमान चालिसा से करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 09:22 से 11:41
वृश्चिक राशि (Scorpio)
- दिन रचनात्मक कार्यों में निकलेगा
- गरीबों को दान जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 11:41 से 02:00
धनु राशि (Sagittarius)
- घर परिवार की ओर से मिलेगा विशेष सहयोग
- शनी देव को तेल जरूर अर्पित करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 02:00 से सुबह 04:04
मकर राशि (Capricorn)
- प्रतियोगिता की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगी खुश खबरी
- बहते हुए जल में काले रंग की उड़द प्रवाहित करें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 04:04 से 05:46
कुंभ राशि (Aquarius)
- लंबे समय से चल रही अनबन होगी समाप्त
- हनुमानजी का पूजन जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 05:50 से सुबह 07:18
मीन राशि (Pisces)
- कार्यक्षेत्र में वृद्धि प्राप्त होगी
- अन्न का दान जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 07:18 से 08:43