Virat Kohli: 500वें मैच शतक के बाद कोहली से मिली जोशुआ की मां, गले लगाकर हुईं भावुक, देखें Video
IND vs WI 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. मैच में विराट कोहली ने करियर का 76वां शतक जड़ा है. वहीं कोहली के इस शतक की वेस्टइंडीज में काफी तारीफ हो रही है. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा जो कि कोहली के बड़े फैन हैं उनकी माता कोहली से मिलकर काफी भावुक हो गईं.
कोहली से मिल फूटकर रोईं जोशुआ की मां
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा की मां कोहली से मिलने के बाद रो पड़ीं. बता दें कि जोशुआ की मां कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. कोहली से मिलकर जोशुआ की मां भावुक हो गईं और कहा कि ‘आप बेहद शानदार इंसान हैं और आपकी पत्नी भी बेहद खूबसूरत हैं.’ दरअसल, विकेटकीपर जोशुआ ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कहा था कि उनकी मां कोहली से मिलने स्टेडियम आई हैं.
Joshua Da Silva taking the picture of his mother with Virat Kohli.
Joshua's mother got emotional describing what Virat Kohli means to them.
– King Kohli an icon! pic.twitter.com/QBEhimVykt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2023
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: हथिनी कुंड से छोड़ा गया दिल्ली के लिए दोगुना पानी, 36 घंटों में राजधानी पहुंचेगी ‘तबाही’!
500वें मैच में ठोका विराट ने शतक
बता दें कि कोहली 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ये कारनामा किसी ने नहीं किया है. कोहली ने 204 गेंदों का सामना करते हुए कुल 121 रन बनाए. ये स्टार क्रिकेटर के टेस्ट करियर का 29वां शतक है. मैच की बात करें तो दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने 438 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।