IAS रानू साहू गिरफ्तार, कोयला घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा

0

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में ईडी ने आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले

दरअसल, ईडी की टीम ने शुक्रवार (21 जुलाई) को रानू साहू के घर पर छापेमारी की. सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान उनके घर से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को छापेमारी के बाद टीम आज (22 जुलाई) फिर उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया. मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर ईडी पहले ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है. वहीं, उनकी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: हथिनी कुंड से छोड़ा गया दिल्ली के लिए दोगुना पानी, 36 घंटों में राजधानी पहुंचेगी ‘तबाही’!

ईडी ने समीर विश्नोई को किया गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में ईडी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले भी मामले में एक गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में ईडी ने सबसे पहले समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया था. तब से वह कोयला घोटाले के आरोप में जेल में हैं. वहीं, अब आईएएस अधिकारी रानू साहू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है

इस मामले में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छापेमारी की जा रही है. खबर है कि कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल, कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे समेत कई अन्य अधिकारियों और नेताओं के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.