“भाजपा ज्वाइन कर लो…”, India VS Bharat को लेकर लोगों ने Amitabh Bachchan पर कसा तंज
Amitabh Bachchan Trolled: देश का नाम इंडिया हो या भारत हो इस पर बहस छिड़ गई है. अब इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी कूद गए है. दरअसल दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी हो रही है. इसी बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पत्र पर INDIA की जगह BHARAT लिखे जाने पर देश भर में काफी चर्चा हो रही है. वहीं देश में कुछ लोग इसके विरुद्ध में बात कर रहे हैं, तो कुछ इसके पक्ष में बात कर रहे हैं. इसी बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
T 4759 – 🇮🇳 भारत माता की जय 🚩
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 5, 2023
दरअसल अमिताभ बच्चन ने INDIA की जगह BHARAT लिखे जाने पर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत माता की जय. वहीं बात अगर महानायक के प्रशंसकों की करे तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. परंतु कुछ लोगों को बिग बी का यह अंदाज पसंद नहीं आया, जिसके बाद अभिनेता को ट्रोल किया जा रहा है.
सर ये जय के बाद जो लाल वाला झंडे जैसा कुछ लगाया है, वो क्या है? व्हाट्सएप फॉर्वर्ड को हुबहू कॉपी और फिर पेस्ट करते हैं क्या?
आपके पिताजी की एक कविता मुझे बहुत पसंद है –
मैं हूँ उनके साथ,
खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़!— Neeraj Jha (@neeraj_jhaa) September 5, 2023
महानायक के ट्वीट पर हंगामा
दरअसल महानायक अमिताभ बच्चन का ट्वीट ऐसे मौके पर आया है, जब पुरे देश में भारत और इंडिया को लेकर बहस छिड़ा हुआ है. बिग बी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए ट्रोलर्स ने लिखा कि क्या अमिताभ बच्चन विपक्ष के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं. वहीं कुछ ट्रोलर्स का कहना है कि इस ट्वीट के जरिए वो कांग्रेस को जवाब दे रहे हैं.
सर BJP से टिकट मिल रही लगता है आपको इस बार 😁
— राहुल (@rahulpassi) September 5, 2023
ये भी पढ़ें- Urfi Javed का अलग अंदाज पूरे शरीर पर कपड़ा, फिर भी दिख रही बॉडी, जानें वजह
बिग बी के ट्वीट पर लोगों का जवाब- ‘BJP ही ज्वॉइन कर लो..’
गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के ‘भारत माता की जय’ के ट्वीट को लेकर उनको लोग ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सर आप भाजपा ज्वॉइन कर लीजिए. वहीं दूसरे ने लिखा कि आपने जो भारत माता की जय के साथ लाल रंग के झंडा जैसा कुछ लगाया है वो क्या है? बिग बी के पोस्ट पर ऐसे कई शब्द लिखे देखे जा सकते है.
T 4760 – Why didn't you tweet when Bharat Mata was murdered in Manipur?
— Spirit of Congress✋ (@SpiritOfCongres) September 5, 2023
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh चुनाव से पहले EC ने शुरू की तैयारी, कहा- ’11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं नागरिक’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.