Joe Root ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन-लारा जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल
Joe Root: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में शुक्रवार को इंग्लिश टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने एक बड़े कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया है. एशेज सीरीज से पहले तैयारी के रूप में खेली जा रही इस सीरीज में इंग्लिश टीम शुरू से ही अपना दबदबा बनाए हुए है. लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर हो रहे इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 524 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. वहीँ आयरलैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 172 रनों पर सिमट गई है. जिसके बाद मेहमान टीम को फॉलोओन खेलने पर मजबूर होना पड़ा है.
जो रूट ने टेस्ट में पूरे किए 11000 रन
जो रूट ने आयरलैंड के खिलाफ बैज बॉल गेम की मिसाल देते हुए धमाकेदार पारी खेली. इस मैच में उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली. जो रूट ने अपनी इस पारी की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दुसरे नंबर पर आ गए हैं. रूट ने इस प्रारूप में 11000 रन पूरे कर लिए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के आंकड़े
जो रूट की गिनती आज के समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है. वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छी फॉर्म में हैं. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में एलेस्टेयर कुक के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. रूट के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट मैच की 130 मैचों की 238 पारियों में 11004 रन बनाएं हैं जिसमें 29 शतक, 5 दोहरे शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं.