Xi Jinping से मुलाकात के बाद भी नहीं बदले Joe Biden के सुर, चीनी राष्ट्रपति को फिर कहा ‘तानाशाह’

0

Joe Biden-Xi Jinping Meeting: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए हैं. जहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden-Xi Jinping Meeting) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने चीन और अमेरिका के बीच मतभेद खत्म करने पर जोर दिया. लेकिन दोनों राष्ट्र प्रमुखों की मुलाकात के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. दरअसल, ताइवान और व्यापार प्रतिबंधों को लेकर दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव बन गया है. जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह बताया.

पत्रकार का जवाब देते हुए बाइडेन बोले

सैन फ्रांसिस्को में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए बिडेन ने कहा, ”वह (शी जिनपिंग) एक ऐसे देश की बागडोर संभालते हैं जो कम्युनिस्ट विचारधारा में विश्वास करता है.” उनकी सरकार हमारी सरकार से बिल्कुल अलग है. इसलिए, मैं अपने बयान (तानाशाह) पर कायम हूं.’ बता दें कि इससे पहले भी बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति को तानाशाह बताया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने जून 2023 में चीनी राष्ट्रपति को तानाशाह कहा था, जिसके बाद चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर आपत्ति जताई थी. चीन ने कहा था कि जो बाइडेन का बयान बेतुका और गैरजिम्मेदाराना है.

जिनपिंग ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने कहा कि चीन का इरादा कभी भी अमेरिका से प्रतिस्पर्धा करने का नहीं है, इसलिए अमेरिका की भी चीन को दबाने या उस पर नियंत्रण करने की कोई योजना नहीं है. जिनपिंग ने कहा कि चीन पर अमेरिकी प्रतिबंधों से हमारे देश के वैध हितों को नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- World Cup Final में पहुंचने पर PM Modi ने Team India को दी बधाई, Shami की तारीफ में पढ़े कसीदे

अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव की वजह?

अगस्त 2022 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की तत्कालीन अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया, जिस पर चीन लगातार आपत्ति जता रहा था. दरअसल, चीन ताइवान पर अधिकार का दावा करता रहा है. नैंसी पेलोसी के दौरे के बाद चीन ने अमेरिका के साथ सैन्य संचार बंद कर दिया. इसके अलावा इसी साल फरवरी में अमेरिका ने एक संदिग्ध गुब्बारे को मार गिराया था और चीन पर अमेरिका की जासूसी करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- फैन को सरेआम थप्पड़ मारने के बाद Nana Patekar ने मांगी माफी, बोले- गलतफहमी के हुए शिकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.