Jio जल्द ला रहा UPI पेमेंट, पेटीएम-फोनपे को मिलेगी कड़ी टक्कर
Jio UPI: भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का जिओ सबसे बड़ा खिलाड़ी है. वहीं, अब जिओ यूपीआई पेमेंट क्षेत्र में भी उतरने वाला है. इस फैसले के बाद इस क्षेत्र के बड़े खिलाड़ी पेटीएम और फोनपे को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. दरअसल, जब टेलीकॉम सेक्टर में जिओ आई थी तो उसने फ्री सर्विस देकर बड़ा धमाका किया था. जिसकी वजह से इस सेक्टर की कई कंपनियों को बंद करनी पड़ी थीं. बता दें कि जिओ ने अब साउंडबॉक्स रिटेल आउटलेट्स पर देना शुरू कर दिया है. यह पेटीएम साउंडबॉक्स को सीधी चुनौती है.
जिओ ने शुरू किया ट्रायल
बता दें कि जिओ पे एप सर्विस में साउंडबॉक्स के जुड़ जाने से कंपनी की यूपीआई पेमेंट सेगमेंट में दखल बढ़ जाएगी. जिओ ने अब साउंडबॉक्स का ट्रायल शुरू कर दिया है. इस क्षेत्र में पेटीएम, फोनपे और गूगल पे पहले से पकड़ बनाए हुए हैं. हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई से पेटीएम के सामने बड़ा संकट खड़ा हुआ. डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जिओ ने तेजी से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कंपनी दुकानदारों को अच्छे इंसेंटिव भी दे रही है.
ये भी पढ़ें: Supreme Court ने चुनावी बॉन्ड में देरी पर SBI को लगाई लताड़, कहा- लिफाफा खोलें और डेटा दें
पेटीएम संकट से जिओ को मिला मौका
बता दें कि जिओ को पेटीएम संकट के चलते आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिल गया है. मुकेश अंबानी के जिओ के इस कदम से अन्य कंपनियां प्रतिस्पर्धा बढ़ने के लिए कमर कस चुकी हैं. जिओ को उसके मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी की मदद से यूपीआई पेमेंट सेगमेंट में आगे बढ़ने में ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली है. कंपनी आसानी से डिजिटल पेमेंट सेक्टर में बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकती है. भारत में डिजिटल पेमेंट सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें:- SBI को CJI Chandrachud की कड़ी चेतावनी, बोले- कल तक नहीं दी जानकारी तो चलेगा अवमानना का केस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.