Jio ने शुरू किए दो नये सस्ते प्री-पेड प्लान्स, शुरूआती कीमत है मात्र 19 रूपये

0

Jio Prepaid Plans: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी जियो ने इन दिनों अपने दो नये प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है। जिनकी कीमत महज 19 रूपये व 25 रूपये रखी गई है। सबसे पहले Jio के 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें, तो इसमें कुल 1.5GB डाटा मिलता है। इस डाटा प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान वाली ही होगी। यह प्लान आपात स्थिति में डेटा प्रयोग करने के लिए लांच किया गया है। Jio का 29 रुपये वाला प्री-पेड प्लान जिसमें यूजर्स को 2.5GB डाटा मिलता है। इस प्लान की भी अपनी कोई वैधता नहीं है यानी जो आपके मौजूदा प्लान की वैधता है। वहीं इस डाटा प्लान की वैधता है। वहीं इसके अलावा Jio के पास एक 25 रुपये का भी डाटा प्लान है जिसमें यूजर्स को 2GB डेटा  मिलता है।

जियो ने लांच किया 999 रूपये का मोबाईल

इसके साथ ही आपको बता दें, कि Jio ने हाल ही में Jio Bharat V2 मोबाईल लॉन्च किया है जिसे Jio Bharat फोन भी कहा जा रहा है। Jio Bharat V2 की कीमत मात्र 999 रुपये रखी गई है। कंपनी का इस फोन को लांच करने का उद्देश्य 2जी ग्राहकों तक 4जी सुविधाएं पहुंचाना। इसी के साथ कंपनी ने एक नारा भी दिया है। जिसे “2जी मुक्त भारत” कहा गया है। जियो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, कि हमनें भारत के 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को 4जी नेटवर्क के साथ जोड़ने के लिए यह कदम उठाया है।

Jio Bharat V2 के लिए कंपनी के खास प्लान

Jio Bharat V2 मोबाईल प्रयोगकर्ताओं के लिए कंपनी ने दो प्रीपेड प्लान लांच किए हैं। जिनमें एक प्लान की कीमत 123 रुपये है। इस प्लान में यूजर को  कुल 14GB डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है और इसकी वैधता 28 दिनों तक रहती है। वहीं दूसरे प्लान की कीमल 1234 रूपये है, जिसमें मोबाईल यूजर्स को 168 जीबी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 500 MB डेटा प्राप्त होगा।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.