JharKhand में स्कूल में बिंदी लगाकर जाने पर टीचर ने छात्रा को पीटा, छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

0

Jharkahnd News: झारखंड में एक स्कूली छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा हैं, कि 17 वर्षीय छात्रा 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। वह नित्य स्कूल में जाती थी। लेकिन एक दिन छात्रा स्कूल में अपने माथे पर बिंदी लगाकर स्कूल चली गई। जिसके बाद कक्षा शिक्षिका ने छात्रा को थप्पड़ मारें। मामला 10 जुलाई का बताया जा रहा है। छात्रा की मौत के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कहा, कि वह 10वीं कक्षा की स्कूली छात्रा की मौत के मामले की गहन जांच करेगा। छात्रा के बिंदी लगाकर स्कूल आने के लिए शिक्षिका द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद छात्रा ने कथित रूप पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

शिक्षिका और प्रिसिंपल गिरफ्तार

घटनाक्रम का पूरा मामला 10 जुलाई को झारखंड के धनबाद जिले के तेतुलमारी का बताया जा रहा है। जहां एक शिक्षिका ने स्कूल में प्रार्थना के दौरान 17 वर्षीय लड़की को माथे पर बिंदी लगाने के लिए थप्पड़ मार दिया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका और स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। पुलिस के मुताबिक, लड़की ने आत्महत्या के वक्त एक सुसाइड नोट लिका है। घटना के लिए छात्रा ने शिक्षिका और स्कूल के प्रिसिंपल को कथित रूप से जिम्मेदार ठहराया है। तेतुलमारी पुलिस थाने के संबंधित प्रभारी को सूचित करते हुए सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा। कि मैं सबके सामने शिक्षिका और प्रधानाचार्य के द्वारा किए गए इस अपमान को सहन नहीं कर पाई। जिसके कारण मैं आत्महत्या कर रही हूँ। शिक्षिका और प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।

परिवार ने मृत शव को रखकर किया विरोध

मृत लड़की के परिवार ने लड़की के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद परिवार ने लड़की के शव को सड़क पर रखकर रास्ता रोक दिया। परिजनों ने आरोप लगाया, कि पुलिस ने घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की. बाघमारा क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) निशा मुर्मू बाद में घटनास्थल पर पहुंचीं और गुस्साए परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया. उसके बाद स्कूल से आरोपी शिक्षिका और प्रिसिंपल को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.