Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में हुआ आतंकी हमला, तीन मजदूरों को लगी गोली

0

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के दक्षिण-पश्चिम स्थित शोपियां जिले से बड़ी खबर आई है। शोपियां में आतंकवादियों ने एक बार फिर से आतंकी हमले की साजिश की गई है। शोपियां में तीन मजदूरों को आतंकियों ने बेरहमी से गोली मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार देर रात में आतंकियों ने इस नापाक घटना को अंजाम दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सुरक्षा बल लगातार आतंकियों की खोजबीन कर रहे हैं। आमतौर, पर जम्मू-कश्मीर के दक्षिण में स्थित शोपियां से सेना के जवानों पर आतंकी हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन आम नागरिकों पर हुए इस हमलें ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।

आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

इलाके में देर रात गोलियों की आवाज सुनने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की टुकड़ी ने शोपियां के गगरान में इलाके को घेर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। सेना अधिकारियों ने घायल मजदूरों की पहचान हीरालाल, पिंटो और अनमोल के रूप में की है। जो कि गागरान के स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे सुरक्षा बल पर आतंकियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रहे है।

प्रवासी मजदूरों को लगी गोली

कश्मीर जोन के पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि घटना में घायल हुए प्रवासी मजदूर बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को पकड़ने की कार्रवाई पिछले कई घंटो से चल रही है। आपको बता दें, कि इससे पहले भी आतंकी जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाने की फिराक में थे, तब राजौरी जिले में LOC के पास सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मार गिराया था।

आतंकियों का प्रयास हुआ फेल

लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल (Sunil Barthwal) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, कि 10 जुलाई की रात नौशेरा सैक्टर में LOC के नजदीक आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना मिली। जो संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में आई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने लगातार घुसपैठियों पर नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी। और जैसे ही उन्होंने बॉर्डर क्रास करने की कोशिश की। जिसके बाद उन्होनें फायरिंग शुरू कर दी। इस इलाके को यह सुरक्षा के लिहाज से काफी संदिग्ध माना जाता है। इसलिए, सुरक्षा का यहां कड़ा पहरा रहता हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.