Right To Health Bill: राइट टू हेल्थ बिल पर चिकित्सकों का विरोध जारी, सरकार को बिल वापस लेने की दी चेतावनी

राइट टू हेल्थ बिल पारित होने के बाद चिकित्सकों का विरोध जोरों पर है. बुधवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर जयपुर शहर के चिकित्सकों ने बिल का विरोध जताया. जहां चिकित्सकों ने अपनी डिग्रियों की होली जलाई. इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज के सामने वाले जेएलएन मार्ग पर जाम भी लगा दिया. जिससे राहगिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

0

Right To Health Bill: राइट टू हेल्थ बिल (Right To Health Bill) पारित होने के बाद चिकित्सकों का विरोध जोरों पर है. बुधवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) के बाहर जयपुर शहर के चिकित्सकों ने बिल का विरोध जताया. जहां चिकित्सकों ने अपनी डिग्रियों की होली जलाई. इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज के सामने वाले जेएलएन मार्ग (JLN Marg) पर जाम भी लगा दिया. जिससे राहगिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

राइट टू हेल्थ का विरोध

चिकित्सकों का कहना है कि अगर राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) चिकित्सकों की मांगों को पूरा नहीं करती तो राज्य में चिकित्सा सेवा करना बेमानी है. इसके चलते प्रदेश के अधिकतर डॉक्टर दूसरे प्रदेशों का रुख कर रहे हैं. चिकित्कों ने आरोप लगाया है कि सरकार अड़ियल रवैया अपनाती है. इसी के चलते बिल को पास करने में इतनी जल्दी दिखाई.

सरकार पर चिकित्सकों के आरोप

चिकित्सकों ने ये भी आरोप लगाए कि इस बिल को बनाने के सरकार ने चिकित्सकों का सहयोग नहीं लिया. इसी के चलते बिल में कई बड़ी खामियां हैं. जो प्रदेश का निजी अस्पताल भुगतेगा. बिल को लेकर चिकित्सकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बिल को वापस लिया जाए नहीं तो उनका आंदोलन उग्र रुप लेगा.

कल पास हुआ था बिल

कल यानी मंगलवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में राइट टू हेल्थ बिल (Right To Health Bill) पास हो गया था. बिल पास होने के बाद राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है. जिसमें राइट टू हेल्थ बिल (Right To Health Bill) पारित हुआ है. बिल पारित होने के बाद अब राज्य में हर व्यक्ति के इलाज की गारंटी मिलेगी. आपको बता दें कि इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच विधानसभा (Vidhansabha) में जमकर बहस भी हुई. जहां बीजेपी (BJP) ने कई प्रावधानों को बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.