Jailer एक्टर Marimuthu का निधन, भयानक वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

0

Jailer Actor Marimuthu Passes Away: भारतीय सिनेमा जगत से बेहद दुखद खबर आ रही है. फिल्म जेलर के अभिनेता मारीमुथु का निधन हो गया है. दरअसल अभिनेता का आज सुबह एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया है. बताया जा रहा है कि पहले वो बेहोस हो गए, जिसके बाद पाया गया की उनकी मृत्यु हो चुकी है. अभिनेता की उम्र अभी 58 वर्ष थी. वहीं अभिनेता मारीमुथु के निधन का खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर दौर गई, प्रशंसकों से लेकर सेलेब्स तक अभिनेता के देहांत पर दुख जाहिर कर रहे हैं.

मारीमुथु का आखिरी फिल्म जेलर

बता दें कि अभिनेता मारीमुथु की आखिरी फिल्म जेलर हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म जेलर में उन्होंने वर्मा के सहयोगी पन्नीर की भूमिका अदा की थी. वहीं मारीमुथु कमल हासन की आने वाली फिल्म इंडियन 2 में भी नजर आने वाले थे. अब जब उनकी देहांत हो गई है, उनकी मरणोपरांत फिल्म रिलीज होगी.

गौरतलब है कि अभिनेता मारीमुथु ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. उन्होंने मेहनत और लगन से सहायक अभिनेता के तौर पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. बता दें कि उनकी प्रमुख फिल्मों में  मैसस्किन, जेलर, विक्रम, कोडी, डॉक्टर, कडाईकुट्टी सिंगम, पेरियेरम पेरुमल, मेहंदी सर्कस, जीवा, कलाथिल सांधिपोम, आरोहनामा, मरुधु जैसे नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- BJP पर भड़के Bihar के मंत्री Ashok Chaudhary, कहा- ‘वो लोग सिर्फ तोड़ने का काम करते हैं’

करियर की शुरूआत निर्देशक करते थे

बता दें कि मारीमुथु ने साल 2008 में कन्नम कन्नम के साथ निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी. वहीं इसके बाद अभिनेता ने 2014 में अपना दूसरा निर्देशन पुलिवाल किया, यह फिल्म मलयालम हिट चपा कुरिशु की रीमेक थी. हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, परंतु फिल्म के लिए अभिनेता की काफी वाहवाही हुई थी.

ये भी पढ़ें- MP चुनाव से पहले पत्रकारों के लिए Shivraj Singh Chouhan ने खोला पिटारा, कहा- ‘पत्रकार का निधन हो जाता है तो…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.