नड्डा ने सोनिया गांधी को लेकर कही ये बात, बाटला हाउस एनकाउंटर को किया याद

0

J P Nadda: लोकसभा 2024 के चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक हो भी गया. वहीं आने वाली 26 अप्रैल को देश में दूसरे चरण का मतदान होना है. इस दूसरे चरण के मतदान से पहले देश में सियासी पारा भी चढ़ गया है. देश में भाजपा और कांग्रेस दोनो आपस के भिड़ रहीं हैं. इसी बीच अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने सोनिया गांधी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

सोनिया गांधी को लेकर कहा ये

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जे पी नड्डा दूसरे चरण के आखिरी दिन बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थें. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए सवालिए लहजे में कहा कि उनका देशद्रोहियों से क्या नाता है. सोनिया गांधी को लेकर नड्डा ने कहा कि आतंकवादियों के मरने पर सोनिया गांधी रोती थी. उन्होंने दिल्ली में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर को याद करते हुए कहा कि बाटला हाउस में हुए एनकाउटर के बाद सोनिया गांधी रो रही थी.

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा दर गए हैं मोदी

नड्डा ने क्या कहा

वहीं नड्डा ने ये भी कहा की कांग्रेस पार्टी और उनके साथी हमेशा से उन लोगों के साथ खड़े हैं जो देश को कमजोर करते हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि ये एक घमंडी गठबंधन है. अपने जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से पूछा की क्या आप ऐसे गठबंधन को वोट देंगे? बता दें आने वाली 26 अप्रैल को बिहार के भी कई सीटों पर मतदान होना है.

ये भी पढ़ें:- सलमान खान के ऊपर फायरिंग करवाने वालों को गन सप्लाई करने वाले लोग गिरफ्तार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.