ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1
ISRO ADITYA-L1 MISSION: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो चंद्रयान-3 के सफलता के बाद अपने अगले परियोजना यानि की सूर्य पर जाने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि बीते बुधवार को इसरो ने चंद्रयान-3 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग करवाकर इतिहास रच दिया है. भारत दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश है. इस कामयाबी के बाद इसरो काफी उत्साह में नज़र आ रही है.
वहीं इस सफलता के बाद इसरो एक बार फिर नए कामयाबी की तरफ कदम बढ़ाने को तैयार है. इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ ने बताया कि सितंबर महीने के पहले सप्ताह में आदित्य-L1 मिशन को इसरो लॉच करेगा. खैर अभी तक यह ऐलान नहीं किया गया है कि किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा।
इसरो का अगला लक्ष्य मिशन Aditya-L1
इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि हमारा का अगला मिशन आदित्य-L1 की सफल लॉन्चिंग है. जिसके लिए सैटेलाइट तैयार है और श्रीहरिकोटा पहुंच भी गया है. उन्होंने कहा कि आदित्य-L1 सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च होने की उम्मीद है और अगले दो दिनों के अंदर तारीख का ऐलान भी कर दी जाएगी. बता दें कि इसरो का मिशन आदित्य-L1 भारत के हेवी-ड्यूटी लॉन्च वाहन, पीएसएलवी पर सवार होकर 1.5 मिलियन किलोमीटर की सफर तय करेगा.
ये भी पढ़ें- Congress नेता Supriya Shrinate का PM Modi पर आरोप, कहा- “सिर्फ श्रेय लेना जानते हैं प्रधानमंत्री”
क्या है आदित्य-L1 को लॉन्च करने का लक्ष्य?
गौरतलब है कि इसरो चंद्रमा के बाद सूर्य पर भी पहुंचने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि मिशन आदित्य-L1 सूर्य पर पहुंचने का अहम कड़ी है. आदित्य-L1 सूर्य के चारो तरफ घूम कर अध्ययन करेगा, इस अंतरिक्ष यान की मदद से सात पेलोड भेजा जाएगा, जो अलग-अलग वेव बैंड में फोटोस्फेयर, क्रोमोस्फेयर और सूर्य की सबसे बाहरी परत का अवलोकन करने में मदद करेगा. वहीं अगर आदित्य-L1 के बजट देखा जाए तो इसकी कुल लागत चंद्रयान-3 की लागत के आधी है. हालांकि, अभी तक लागत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar हैं INDIA गठबंधन के अहम नेता, महाराष्ट्र की राजनीति पर संजय राउत ने दिया बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.