हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा

0

Israel-Palestine War: इजरायल-हमास के बीच का युद्ध अब खतरनाक और मानवता के विरुद्ध होते जा रहा है. इजरायल के तरफ से लड़ने के लिए वहां की जनता के अलावा मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री भी जंग के मैदान में कूद गए हैं. इसी बीच चर्चित इजरायली अभिनेत्री रोना-ली शिमोन भी हमास के विरुद्ध इस जंग में लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है. अभिनेत्री का कहना है कि हमास के तरफ से जो निर्दोष लोगों की हत्या हुई है, उसके लिए हमास को नहीं छोड़ना चाहिए. वहीं अभिनेत्री लोकप्रिय वेब सीरीज ‘फौदा’ में अहम भूमिका निभा चुकी हैं. अभिनेत्री शिमोन ने कहा कि मैं इजरायल को जीत दिलाने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगी.

साथ देने के लिए भारत का शुक्रिया- शिमोन

बता दें कि अभिनेत्री शिमोन ने इस दौरान इस जंग में इजरायल का साथ देने के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया. अभिनेत्री ने कहा कि ईमानदारी से मैं भारत जैसा एक सुंदर सहयोगी पाकर आभारी महसूस कर रही हूं. धरती पर मेरी पसंदीदा जगहों में से भारत एक है.

मैं यहां के लोगों से बेहद प्यार करती हूं. मैं अपने दिल में अत्यंत कृतज्ञता के साथ कहना चाहती हूं कि मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी बात है जो आप लोग हमारे लिए कर सकते हैं. वह इस भयानक आतंकी  घटना की निंदा और हमारे पक्ष में खड़े रहना है. उन्होंने आगे कहा कि हम युद्ध के बीच में हैं, इसमे कई जिंदगियों को अधिक पीड़ा झेलनी पड़ेगी. परंतु हम जीतेंगे, हम तैयारी कर रहे हैं और हमारी पहली प्राथमिकता अपने देश के बंधकों को घर लाना है.

ये भी पढ़ें-  सोशल मीडिया पर Big B के हालिया पोस्ट ने सबको चौंकाया, फैंस बोले- आप बहुत कूल लग रहे हैं

देश के बंधकों को हम वापस लाकर रहेंगे- शिमोन

बता दें कि अभिनेत्री शिमोन ने वेब सरीज ‘फौदा’ में इजरायल की आतंकवाद विरोधी इकाई के सदस्य नूरित का किरदार निभाया था. अभिनेत्री ने साक्षात्कार में कहा कि हमारा देश बंधकों को वापस लाने के लिए सब कुछ कर रहा है. मुझे लगता है कि इजरायल का हर व्यक्ति चाहता है कि हमास ने जिन नागरिकों को बंधक बनाया है, उन्हें वापस सकुशल लाया जाए.

उन्होंने आगे कहा कि हमास के द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों में सिर्फ इजरायल के ही नागरिक नहीं हैं. बल्कि पुरे विश्व के 36 देशों के नागरिक शामिल हैं. उन्होंने नागरिकों को वापस लाने में मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने का भी आह्वान किया. दरअसल इजरायल के सिनेमाघरों में अंधेरा छा गया है और देश की फिल्म और टीवी उद्योग ने परिचालन बंद कर दिया है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया और मनोरंजन में सक्रिय लोग इस त्रासदी से प्रभावित हैं और व्यापक तरीकों से स्वयंसेवा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas जंग के बीच Tel Aviv की 18 अक्टूबर तक उड़ाने रद्द, Air India ने लिया बड़ा फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.