Israel-Hamas Conflict: हमास नामक आतंकी संगठन ने इजराइल पर हमला किया. जो पिछले 50 साल में सबसे खतरनाक हमला है. हमला के बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के आतंकि ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि जब तक हमास का खात्मा नहीं कर दिया जाता तबतक इजराइली सेना चुप नहीं बैठेगी. अब इसी बीच इजरायली सेना में राजनेता, फैशन मॉडल से लेकर एक्टर और अन्य बड़ी हस्तियां मुश्किल समय में देशसेवा का जज्बा दिखा रहें हैं. इसके लिए वे भी आर्मी की ड्रेस पहनकर जंग में उतर रही हैं. बता दें कि इजरायल का हर शख्स को मिलिट्री ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है.
इजरायल में हर शख्स सेना जॉइन करने को तैयार
इजरायल में रहने वालों हर लोग सेना जॉइन करने के लिए तैयार हो गए है. इनमें नेता, अभिनेता से लेकर सरकारी नौकरी में कार्यरत नागरिक दिलचस्पी दिखा रहा है. इजरायल में एयरपोर्ट से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक फुल हैं. विदेश से लोग अपने देश इजराइल की सेना में हिस्सा लेने के लिए एयरपोर्ट की तरफ भाग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?
पूर्व पीएम बेनेट भी सेना से जुड़े
अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इजरायली सेना को जॉइन कर लिया है. इनमें इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भी शामिल हैं. उन्होंने हमास के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं. रिजर्व ड्यूटी पर पहुंचते ही नेफ्ताली बेनेट को इजरायली सैनिकों से हाथ मिलाते देखा गया है.
नतालिया फादेव ने जॉइन की रिजर्व आर्मी
सेना में शामिल होने वाले देशप्रेमियों में एक नाम इजरायल के मॉडल नतालिया फादेव भी है. उन्होंने हमास के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए इजरायल सेना जॉइन कर ली है. नतालिया फादेव जानी-मानी ओनलीफैन्स मॉडल हैं जो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर एक युद्ध सैनिक के रूप में तस्वीरें पोस्ट करती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नतालिया, इजराइल रक्षाबल की अपील पर सेना में शामिल हुईं हैं.
ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.