IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा झटका, शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएगा ये बेहतरीन खिलाड़ी, जानिए वजह

31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 16वें सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर है. क्योंकि टीम का एक बड़ा खिलाड़ी टीम के लिए नहीं खेल पाएगा.

0

IPL 2023: 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL 2023) 16वें सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. जिसके लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए बुरी खबर है. क्योंकि टीम का एक बड़ा खिलाड़ी टीम के लिए नहीं खेल पाएगा.

नहीं खेल पाएंगे डेविड मिलर

टीम के लिए अहम बात ये हैं कि पिछले सीजन इसी खिलाड़ी ने टीम को चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया था. ये खिलाड़ी और कोई नहीं साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) है. जो शुरुआती कुछ मैचों के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ नहीं खेल पाएंगे. जिसे लेकर भी खुद मिलर भी दुखी है. जहां पीसी कर उन्होंने कहा कि, टीम के लिए कुछ मैन नहीं खेल पाना बड़े दुख की बात है.

इसलिए नहीं खेल पाएंगे डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका (South Africa) को 31 मार्च और 2 अप्रैल को नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ रिशेड्यूल की गई बनडे सीरीज के दो मुकाबले खेलने हैं. जिसके चलते वे शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. आपको बता दें कि मिलर (David Miller) अफ्रीका (South Africa) की टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वहीं गुरजात (Gujarat Titans) के लिए भी मिलर एक सुपर खिलाड़ी है. जिन्होंने आईपीएल 2022 की 16 पारियों में 481 रन बनाए थे. जिसमें कई मौके पर टीम को जीत दिलाई थी.

इन टीमों में भी नहीं खेल पाएंगे ये खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ही नहीं कुछ और फ्रेंचाइजी भी ऐसी है जिसमें साउथ अफ्रीका के कुछ स्टार खिलाड़ी शुरुआती मुकाबले में नहीं दिखेंगे. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए एडन मार्क्रम (Aiden Markram), हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen), मार्को जानसन (Marco Jansen), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिएएनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada). वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock). जैसे खिलाड़ी शुरुआत के कुछ मुकाबले आईपीएल 2023 (IPL 2023) के नहीं खेल पाएंगे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.