बजट 2024 में सर्वाइकल कैंसर पर रोक के लिए सरकार का बड़ा फैसला, लगेगी फ्री वैक्सीन
Interim Budget 2024: भारत में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। यह ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) नामक वायरस के कारण होता है। एचपीवी यौन संचारित रोगों (एसटीडी) में से एक है। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए सबसे प्रभावी तरीका एचपीवी वैक्सीनेशन है। एचपीवी वैक्सीन एचपीवी के दो प्रकारों से बचाव करती है जो सर्वाइकल कैंसर के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार हैं।
अंतरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर बड़ा फैसला
भारत सरकार ने 2024 के अंतरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार 9-14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मुफ्त में लगाएगी। यह अभियान मिशन इंद्रधनुष के तहत चलाया जाएगा। सरकार का यह फैसला एक महत्वपूर्ण कदम है जो भारत में सर्वाइकल कैंसर के बोझ को कम करने में मदद कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- बजट 2024 में 3 करोड़ लखपति दीदी महिलाओं को लाभान्वित का रखा गया लक्ष्य, जानिए क्या है लखपति दीदी योजना
इस फैसले के कुछ प्रमुख लाभ
यह सर्वाइकल कैंसर के मामलों को कम करने में मदद करेगा। जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करेगा। यह देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर आर्थिक बोझ को कम करने में मदद करेगा। सरकार के इस फैसले की सराहना की जा रही है। यह फैसला भारत के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपलब्धि है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए Cervavac नाम का टीका बनाएगा, HPV के चार उपभेदों – 16, 18, 6 और 11 से सुरक्षा प्रदान करता है. SII के सीईओ अदर पूनावाला ने पहले ही कहा था कि वैक्सीन की कीमत 200-400 रुपये पर डोज होगी.
ये भी पढ़ें:- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश की 2024 का आम बजट, मिडिल क्लास का हाथ रहा खाली
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.