Indus Water Treaty of 1960: भूख से तिलमिलाया पाकिस्तान अब पानी के लिए भी तरसेगा !

भारत सरकार ने भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान को दया दिखाते हुए पारस्परिक रूप से एक बीच का रास्ता खोजने के लिए कई बार बात करने की कोशिश की

0

भूख से तिलमिलाया पाकिस्तान अब पानी के लिए भी तरसने वाला है… दरअसल भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस जारी किया है… जिसके जवाब के लिए पाकिस्तान क पास मात्र 90 दिन का समय है… अगर पाकिस्तान ने 90 दिन के अंदर जवाब नहीं दिया तो वे पानी के लिए भी दर दर भटकेगा… आखिर क्या है पूरा मामला, क्यों भारत ने पाकिस्तान को नोटिस भेजा बताते हैं आपको

भारत सरकार ने भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान को दया दिखाते हुए पारस्परिक रूप से एक बीच का रास्ता खोजने के लिए कई बार बात करने की कोशिश की… बावजूद इसके पाकिस्तान ने पहले 2017 से 2022 तक स्थायी सिंधु आयोग की 5 बैठकों में मुद्दे पर चर्चा नहीं की जिसके बाद अब भारत ने सख्त रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान को नोटिस भेजा है…

9 सालों की बातचीत के बाद 19 सितंबर 1960 में सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए थे…जिसके तहत सतलज, व्यास और रावी का पानी भारत को मिलेगा… वहीं सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को दिया गया…प्रावधान के तहत दोनों देशों के जल आयुक्तों को साल में दो बार मुलाकात करनी होती है…जिसमें परियोजना स्थलों और महत्त्वपूर्ण नदी हेडवर्क के तकनीकी दौरे का प्रबंध करना होता है… लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार इस संधि के नियम कायदों नहीं माने जा रहे जिसके चलते केंद्र की सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है…

बहरहाल पाकिस्तान नें से साबित कर दिया की लातों के भूत बातों से नहीं मानते… अब अगर पाकिस्तान ने जल्द जवाब नहीं दिया तो वे पीने के पानी के लिए भी तरसेगा…

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.