Indonesia Earthquake News: इंडोनेशिया के बांदा सागर इलाके में 7 नवंबर की रात को भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. USGS ने बताया, कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 दर्ज की गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इंडोनेशियाई समयानुसार सुबह 10.23 बजे बांदा सागर इलाके में जबरदस्त झटके महसूस किए गए. समंदर में उठे इस भूकंप ने सौमलाकी शहर को हिलाकर रख दिया. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक भूकंप से अब तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. स्थानीय समाचार एजेंसी को सौमलाकी शहर के एक निवासी ने बताया, कि भूकंप के झटके तीव्र थे. भू-गर्भ विभाग के मुताबिक भूकंप के बीच सुनामी आने की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
जब भूकंप से लाखों लोगों की गई जान
पिछले साल नवंबर में 5.6 तीव्रता के भूकंप ने इंडोनेशिया को हिलाकर रख दिया था. पश्चिमी जाबा में तीव्र गति के भूकंप के कारण 602 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, साल 2004 में सुमात्रा क्षेत्र में 9.1 तीव्रता के तेज भूकंप से सुनामी आ गयी थी. जिसके बाद इस इलाके में 2 लाख 20 हजार लोगों की मौत हो गई. इसमें 1 लाख 70 हजार लोग सिर्फ इंडोनेशिया के स्थानीय निवासी थे.
ये भी पढ़ें- Maxwell के तूफान में उड़ा Afghanistan, दोहरा शतक लगाकर Australia को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट
इसलिए आते है इंडोनेशिया में भूंकप
इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर बसा हुआ है. इसी वजह से ही वहां ज्यादा भूकंप आते रहते हैं. रिंग ऑफ फायर प्रशांत, कोकोस, भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई, जुआन डे फूका, नाजका, उत्तरी अमेरिकी और फिलीपीन टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. रिंग ऑफ फायर पर इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी, चिली,इक्वाडोर, पेरू, रूस, जापान, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, बोलीविया, कोस्टा रिका, न्यूजीलैंड, ग्वाटेमाला, मेक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और अंटार्कटिका बसे हैं.
ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.