Thailand में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, दूसरे दिन जीते 3 गोल्ड मेडल

0

Asian Athletics Championship 2023: थाईलैंड के बैंकॉक में चल रही एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. जहां खिलाड़ियों ने गुरुवार को तीन स्वर्ण पदक जीते. भारतीय खिलाड़ियों में ज्योति याराजी, अजय कुमार सरोज और अब्दुल्ला अबुबकर ने स्वर्ण पदक जीते. भारतीय एथलेटिक्स इन दिनों अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रही है. जहां नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद कई अन्य खिलाड़ी भी देश का मान बढ़ा रहे हैं.

भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत की ज्योति याराजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. 23-वर्षीय ज्योति ने इस दौरान दो जापानी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 13.09 सेकेंड के साथ प्रतियोगिता को खत्म किया. दूसरी ओर, केरल के खिलाड़ी अब्दुल्ला अबुबकर ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वहीं उत्तरप्रदेश के अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर राउंड में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में दिन का तीसरा पदक डाला.

U-23 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन 

बता दें, इसी साल दक्षिण कोरिया के इंचियोन में खेली गई एशिया अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 19 पदक जीते थे. इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 7 रजत और 6 कांस्य पदक जीते.

डायमंड लीग में भारतीयों का जलवा

इसके अलावा इस साल डायमंड लीग में भारतीय खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. भाला फेंक में, नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग और लॉज़ेन डायमंड लीग खिताब जीते, जबकि भारत के उभरते हुए लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर भी पेरिस डायमंड लीग में तीसरे स्थान पर रहे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.