भारतीय नौसेना को मिलेंगे 26 राफेल लड़ाकू विमान, PM Modi के फ्रांस दौरे पर हो सकता है ऐलान
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी को फ्रांस ने बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी भी शुक्रवार को फ्रांस पहुंच गई है. जो इस सप्ताह फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस में भाग लेगी. इस बीच खबर है कि पीएम मोदी का ये दौरा बेहद खास होने वाला है. इस दौरे के जरिए भारत फ्रांस के साथ 26 राफेल फाइटर जेट और तीन स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बियों की डील करने जा रहा है. जिसका ऐलान पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान किया जा सकता है
भारत को मिलेगा 22 राफेल सिंगल सीटेड
देशभर में सुरक्षा चुनौतियों के लिहाज से पीएम मोदी का फ्रांस दौरा बेहद खास है. ऐसे में इस मौके पर फ्रांस भारतीय नौसेना को चार ट्रेनर विमानों के साथ 22 सिंगल सीटेड राफेल सीप्लेन देगा. बता दें कि देश की नौसेना इन लड़ाकू विमानों और पनडुब्बियों को तुरंत हासिल करने के लिए दबाव बना रही थी क्योंकि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत को इनकी कमी महसूस हो रही थी. ऐसे में आईएनएस विक्रमादित्य और विक्रांत मिग-29 को भी इनकी जरूरत है.
India to buy 26 Rafales, 3 Scorpene submarines from France, deals likely to be announced during PM Modi's visit
Read @ANI Story | https://t.co/03wkKF6l8x#Rafale #India #France #PMModi pic.twitter.com/CbAGp2By5Z
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2023
डील के लिए बनाई जाएगी संयुक्त टीम
खबर है कि राफेल विमान सौदे के लिए भारत और फ्रांस एक संयुक्त टीम बना सकते हैं. गौरतलब है कि आखिरी 36 लड़ाकू विमानों के लिए भी टीम का गठन किया गया था. वहीं प्रस्तावों पर रक्षा मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठकों में पहले ही चर्चा हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में रक्षा अधिग्रहण परिषद के समक्ष रखे जाने की संभावना है.