UH Marine Choppers: नौसेना में जल्द जुड़ेंगे 60 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, केंद्र सरकार ने हेलिकॉप्टर खरीदने के दिए आदेश
भारत की नौसेना में जल्द 60 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर मरीन जुड़ने वाले हैं. दरअसल केंद्र सरकरा ने भारतीय नौसेना को हेलिकॉप्टर खरीदने के आदेश दिये हैं. ये हेलिकॉप्टर्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बनाएगी. आपको बता दें कि ये मरीन हेलिकॉप्टर एंडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव का एडवांस वर्जन है. क्योंकि ध्रुव हेलिकॉप्टर भारतीय मिलिट्री के पसंदीदा हेलिकॉप्टर्स में से एक है.
UH Marine Choppers: भारत की नौसेना (Indian Navy) में जल्द 60 यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (Utility helicopter) मरीन जुड़ने वाले हैं. दरअसल केंद्र सरकरा ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) को हेलिकॉप्टर खरीदने के आदेश दिये हैं. ये हेलिकॉप्टर्स को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) बनाएगी. आपको बता दें कि ये मरीन हेलिकॉप्टर एंडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव (ALH Dhruv) का एडवांस वर्जन है. क्योंकि ध्रुव हेलिकॉप्टर (Dhruv Helicopter) भारतीय मिलिट्री (Indian Army) के पसंदीदा हेलिकॉप्टर्स में से एक है.
भारत के पास इतने हेलिकॉप्टर
फिलहाल इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के पास 107, इंडियन नेवी (Indian Navy) के पास 14 हेलिकॉप्टर्स, इंडियन आर्मी (Indian Army) के पास 191 हैं. लेकिन नेवी ने 11 और आर्मी ने 73 और हेलिकॉप्टर का ऑर्डर दे रखे हैं. जिससे इसकी काम की क्षमता का अंजादा लगाया जा सकता है.
ध्रुव हेलिकॉप्टर की क्षमता
ध्रुव हेलिकॉप्टर(Dhruv Helicopter) में 12 सैनिक एक साथ बैठ सकते हैं. वहीं इसे दो पायलट उड़ाते हैं. इस हेलिकॉप्टर की लंबाई 52.1 फीट है. और ऊंचाई 16.4 फीट है. वहीं इसकी गति 291 किलोमीटर प्रतिघंटा है. आपको बता दें कि ये हेलिकॉप्टर एक बार में 630 किमी तक उड़ान भर सकता है. जो ज्यादा से ज्यादा 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का मतलब
यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (Utility helicopter) का मतलब होता है वो हेलिकॉप्टर जो आमतौर पर जवानों और कार्गो ले आने के काम आता हो. लेकिन ध्रुव हेलिकॉप्टर (Dhruv Helicopter) के प्लेटफॉर्म पर भारत में देश में तीन शानदार हेलिकॉप्टर बनाए गए हैं. जो है लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड (Light Combat Helicopter), हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर रुद्र (Rudra Helicopter) और लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (Light Utility Helicopter).