चीन में भारतीय छोरियों ने मचाया धमाल, Asian Games में अब तक 4 गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा
Asian Games 2023: चीन के हांगझू शहर में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय शूटर सिफ्त कौर समरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है. उन्होंने 469.6 स्कोर करके विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पदक जीता है. वहीं उन्होंने ब्रिटेन की शूटर सियोनेड मैकिनटोश के 467.0 स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. बता दें कि समरा के अलावा भारतीय शूटर मनु भाकर, रिद्दम सांगवान और ईशा सिंह ने भी शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है.
🇮🇳 shines with an unprecedented feat in the 50m Rifle 3 Positions Women's Individual event!
🥇 GOLD for @SiftSamra
🥉 BRONZE for Ashi ChoukseyFor the 1️⃣st time ever, India captured both the top honors in this event, rewriting history with remarkable marksmanship. 🌟🎯… pic.twitter.com/P7haWiykkC
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
शूटिंग में भारतीय महिलाओं का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि भारतीय महिला शूटरों ने एशियाई खेल में शानदर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा जमाया है. वहीं 25 मीटर एयर राइफल में भारतीय टीम की तरफ से मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 1759 पॉइंट्स स्कोर करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. हालांकि 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में भारत की तरफ से सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक ने भाग लिया था. जिसमें सिफ्त कौर समरा ने गोल्ड तो आशी चौकसे ने रजत पदक पर निशाना साधा है. इन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 1764 अंक हासिल किए हैं.
🏆 Triumph Beyond Measure! 🇮🇳🔫
In the 25-meter Pistol Women's Team event, the formidable trio of @realmanubhaker, Sangwan Rhythm, and @singhesha10 secures India's pride with a GOLD medal finish! 🥇🔥
Their exceptional precision and teamwork deserve a standing ovation! 🌟👏… pic.twitter.com/lh7q3t8inx
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री S Jaishankar ने UNGA में भरी हुंकार, कहा- समय के साथ UNSC में बदलाव होना जरूरी
भारतीय दल का रहा है शानदार सफर
एशियन गेम्स में अबतक भारतीय दल का शानदार सफर रहा है. भारत ने अब तक शूटिंग, घुड़सवारी और महिला क्रिकेट के इवेंट को मिलाकर कुल 4 गोल्ड मेडल जीता है. वहीं भारत को शूटिंग में 2, रोइंग में 2 और सेलिंग में 1 रजत पदक मिले हैं. जबकि भारतीय टीम को रोइंग में 3 और शूटिंग में 4 कांस्य पदक जीत चुके हैं. बता दें कि भारत ने अब तक 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 16 पदक जीत चुका है.
ये भी पढ़ें- BJP में शामिल होने वाली हैं Kangana Ranaut! कहा- नए सिरे से शुरू करना है करियर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.